Love You ! जिंदगी

साड़ी लुक में अनन्या पांडे ने लूट लिया सबका दिल

जानें... जैस्मिन को गुजरना पड़ा किस बुरे अनुभव से
अनन्या पांडे बॉलीवुड की उभरती हुई नायिका हैं। एक्टर चंकी पांडे की बेटी अनन्या से फिल्म इंडस्ट्री को काफी उम्मीदे हैं। अनन्या को लगातार बढ़िया फिल्मों के ऑफर मिल रहे हैं। अनन्या जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ में अपनी एक्टिंग की चमक बिखेरने वाली हैं। वह इसमें आयुष्मान खुराना के अपोजिट हैं।
इस फिल्म का काउंटडाउन शुरू हो चुका है और अनन्या पूरी शिद्दत से इसके प्रमोशन में जुटी हैं। अनन्या का रविवार को प्रमोशन के दौरान साड़ी लुक पूरी तरह से छा गया। अलग अंदाज में बन-ठनकर निकली अनन्या ने इस आउटफिट में सबका दिल लूट लिया। सैटिन की नीली साड़ी पहने, बंधे हुए बाल, मेकअप और शॉर्ट ब्लाउज के साथ अनन्या छा गईं।
अनन्या के साथ आयुष्मान को भी स्पॉट किया गया। वे भी स्टाइलिश लुक में दिखे। बाद में अनन्या ने फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी में बोल्डनेस का तड़का लगाया। आपको बता दें कि ड्रीम गर्ल 25 अगस्त को रिलीज होगी। यह 2019 में रिलीज हुई ‘ड्रीम गर्ल’ का सीक्वल है। उसमें अनन्या की जगह नुसरत भरूचा थीं।
एयरपोर्ट पर एक घंटे तक बस में फंसी रहीं जैस्मिन भसीन-
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट व एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन हमेशा चर्चाओं में रहती हैं। उन्होंने 'टशन-ए-इश्क' और 'दिल से दिल तक' जैसे चर्चित शो से अपनी पहचान बनाई। जैस्मिन का अली गोनी के साथ अफेयर भी सुर्खियां बटोरता है। फिलहाल जैस्मिन कुछ अलग ही कारण से खबरों में हैं। दरअसल जैस्मिन हाल ही में दिल्ली से मुंबई वापस आईं, जिसके लिए उन्होंने हवाई सफर किया।
जैस्मिन एयरपोर्ट पर बस में फंस गई थीं, जिसके बाद उन्होंने इस उड़ान के अनुभव को शेयर किया है। जैस्मिन ने इंस्टाग्राम पर लिखा कि उन्होंने दिल्ली से मुंबई के लिए रात 10 बजे की फ्लाइट बुक की। हालांकि वह एक घंटे से ज्यादा समय तक एयरपोर्ट पर फंसी रहीं।
जैस्मिन ने एयरपोर्ट से तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'रात के 11 बज रहे हैं और हम एक बस में बंद हैं। लोग कभी भी दिल्ली से मुंबई इंडिगो की रात 10 बजे की फ्लाइट बुक नहीं करें। मैंने पहली बार बुक की और मुझे पछतावा हो रहा है। रात के 11 बजे हैं और हम उस बस में बंद हैं, जिसमें उन्होंने हमें रात 10:30 बजे बैठाया था।'

Leave Your Comment

Click to reload image