Love You ! जिंदगी

बेबी जॉन के नए पोस्टर में इंटेंस लुक में दिखे वरुण धवन

मुंबई। एक्टर वरुण धवन ने अपनी आने वाली फिल्म बेबी जॉन के लिए साउथ फिल्मों के डायरेक्टर कालीस और जवान के निर्देशक एटली के साथ हाथ मिलाया है। अभी कल ही खबर आई थी कि फिल्म की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है और अब ये फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं मेकर्स फिल्म को लेकर बज बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया गया है जो फैंस के बीच और उत्सुकता जगा रहा है। मेकर्स ने इस एक्शन पैक्ड मूवी से वरुण धवन का एक और लुक शेयर किया है जोकि बता रहा है कि फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस कितनी किलर होने वाली है। वरुण धवन का ये लुक शाह रुख खान की जवान से काफी मैच कर रहा है।
नए पोस्टर में बेबी जॉन एक्टर लंबे गीले बाल,बढ़ी हुई दाढ़ी और बहुत ही इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि वो लड़ाई के लिए बिल्कुल तैयार हैं और अपने रास्ते में आने वाले किसी भी व्यक्ति को खत्म कर सकते हैं। पोस्टर में एक तरफ फिल्म की रिलीज डेट और अन्य जानकारियां भी शामिल हैं। इस फिल्म के जरिए वरुण धवन पहली बार एक्शन करते नजर आएंगे।
क्या है फिल्म का बजट-
इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश बॉलीवुड डेब्यू करेंगी। वामिका गब्बी भी इस फिल्म से सिल्वर स्क्रीन पर अपनी शुरुआत कर रही हैं। इसके अलावा फिल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव भी शामिल हैं। बेबी जॉन एस थमन ने म्यूजिक दिया है। इसे 250 करोड़ के बजट में बनाया जा रहा है।
इस फिल्म में एक्शन का जबरदस्त डोज देखने को मिलेगा। कुछ मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जेम्स बॉन्ड से लेकर जवान जैसी बड़ी फिल्मों का एक्शन डिजाइन करने वाले एक्शन डायरेक्टर्स को इसमें शामिल किया गया है। वहीं वरुण धवन ने फिल्म के कई एक्शन सीन्स खुद ही शूट करने की बात कहकर बॉडी डबल का इस्तेमाल करने से मना कर दिया।

Leave Your Comment

Click to reload image