नारियल तेल से करें शैंपू
30-Jul-2021 5:21:38 pm
361
क्या आप जानती हैं कि नारियल तेल से आप घर पर कुछ नेचुरल चीजों को मिलाकर शैंपू भी तैयार कर सकती हैं? नारियल तेल से तैयार शैंपू बालों के लिए बेहद फायदेमंद होती है. पढि़ए पूरी खबर...
हर कोई चाहता है कि उसके बाल काले, लंबे और घने हों जिससे वह स्टाइलिश दिख सके, लेकिन यह चाहत हर किसी की पूरी नहीं हो पाती, कुछ लोग झड़ते बालों से परेशान रहते हैं तो कुछ लोगों को बालों के सफेद होने की टेंशन सताए रहती है. अगर आप भी इस तरह की किसी समस्या से परेशान हैं तो ये खबर आपके काम आ सकती है. आज हम आपके लिए नारियल तेल के फायदे लेकर आए हैं, जिनसे आप बालों का खास ख्याल रख सकती हैं. नारियल तेल से तैयार शैंपू आपके बालों के लिए नया जीवन दे सकती है.
हेयर एक्सपट्र्स कहते हैं कि नारियल तेल लगाने से बालों को पोषण मिलता है. नई चमक और जान आती है. बालों का रूखापन दूर होता है. बाल सुलझे हुए रहते हैं. डैमेज हुए बाल जल्दी रिपेयर हो सकते हैं. इस खबर में हम आपको नारियल तेल से शैंपू तैयार करने की विधि और उसका इस्तेमाल करने का तरीका बता रहे हैं. बालों के लिए नारियल तेल से तैयार करें शैंपू
नारियल तेल और शहद से तैयार करें शैम्पू: आप नारियल तेल और शहद को मिलाकर शैम्पू बना सकती हैं. आपको 1 कप नारियल तेल, 1 बड़ा चम्मच शहद, आधा कप एलोवेरा जेल और पानी की जरूरत होगी
सबसे पहले शहद में थोड़ा सा पानी डालें. इसे मिक्स करके एलोवेरा जेल, नारियल तेल भी डाल दें. अच्छी तरह से मिलाएं और शीशी में डालकर टाइट बंद करके रख दें. इसे आप फ्रिज में भी रख सकती हैं. सप्ताह में इस नेचुरल शैम्पू को बालों में लगाकार 10 मिनट के लिए छोड़ें और फिर बालों को पानी से धो डालें. इससे सफेद बालों की समस्या से निजात मिलेगा और बाल मजबूत होंगे.
नारियल का दूध और तेल से बनाएं शैम्पू:-नारियल का दूध अक्सर लोग कई रेसिपी में यूज करते हैं. अब आप इसे बालों में करें इस्तेमाल वो भी बतौर शैम्पू की तरह. नारियल का तेल ही नहीं बालों को पोषण देने के लिए इसका दूध भी बेहतर माना गया है. आपको 2 चम्मच नारियल का तेल लेकर उसमें 1 चम्मच नारियल का दूध अच्छी तरह से मिलाना है अब इसमें ग्लिसरीन, कोई माइल्ड लिक्विड साबुन की कुछ बूंदें मिलाएं. इसे एक शीशी में रख दें. जब बालों में इस शैम्पू का इस्तेमाल करना हो, तो अच्छी तरह से बोतल को मिक्स कर लें. इससे आपके बाल काले और साइनिंग होंगे.
एलोवेरा जेल और नारियल तेल: एलोवेरा जेल और नारियल तेल से होममेड शैम्पू बनाने के लिए आधा कप नारियल तेल लें. इसी मात्रा में एलोवेरा जेल भी लें. अपनी पंसदीदा एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिला दें. अबइसे बॉटल में डालकर रख दें. इसे बालों में लगाएं. हफ्ते में दो बार ऐसा करने से आप हेल्दी और घने बास पा सकती हैं.
0000000000000