घर पर बनाएं होममेड बॉडी स्क्रब
31-Jul-2021 5:45:41 pm
699
नेचुरल स्क्रबर का प्रयोग करेंगे तो इसका? स्किन पर नुकसान नहीं होगा और आपकी त्वचा भी दमकती रहेगी, चेहरे की स्किन का तो केयर करते हैं लेकिन अपने हाथ, पैर और बॉडी की स्किन की परवाह कई बार नहीं करते. जिस वजह से स्किन एक समय के बाद डल और ड्राई लगने लगती है. ऐसे में चेहरे के साथस-साथ शरीर के अन्य हिस्सों की स्किन को भी मॉइस्चराइजेशन और एक्सफोलिएशन की जरूरत पड़ती है. इसके लिए आप बॉडी स्क्रब का प्रयोग कर सकते हैं. अगर आप नेचुरल स्क्रबर का प्रयोग करेंगे तो इसका? स्किन पर नुकसान नहीं होगा और आपकी त्वचा भी दमकती रहेगी. ऐसे में आप घर पर बने बॉडी स्क्रबर का प्रयोग कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कि बॉडी स्किन पर जमा डेड स्किन और गंदगी को हटाने, स्किन को मुलायम और हेल्दी रखने के लिए आप घर पर कैसे स्क्रबर बनाएं.
बॉडी स्क्रबर बनाने की विधि: इस स्क्रबर का बनाने के लिए आपको चाहिए एक कप मसूर दाल, आधा कप शहद, दो चम्मच ऑलिव ऑयल.इसे बनाने के लिए सबसे पहले मसूर दाल को रात भर पानी में भिगो दें. सुबह इसे नरम होने तक उबालें. ठंडा होने पर इसे ब्लेंडर में पीस लें औरे इसमें शहद मिला दें. लास्ट में इसमें जैतून का तेल मिलाएं. आपका मसूर दाल और शहद का बॉडी स्क्रब तैयार है. आप इसे हर सप्ताह नहाने से पहले पूरे चेहरे पर लगाएं और मसाज करें. इसके बाद ठंडे पानी से नहा लें. आपकी त्वचा कोमल और मुलायम बनी रहेगी.