Love You ! जिंदगी

सैफ अली खान ने कतर में खरीदा आलीशान घर

  • कहा- यह जगह भारत के करीब और सुरक्षित
मुंबई। एक्टर सैफ अली खान इन दिनों नेटफ्लिक्स की अपकमिंग फिल्म ‘ज्वेल थीफ: द हीस्ट बिगिन्स’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. हाल ही में उन्होंने एक और आलीशान घर खरीद लिया है. एक्टर ने कतर में सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप द पर्ल में द रेसिडेंस में एक आलीशान घर खरीदा है. अलफर्डन ग्रुप द्वारा आयोजित एक प्रेस इवेंट में इसकी पुष्टि उन्होंने खुद की है. इसी साल जनवरी महीने में एक्टर पर चाकू से हमला हुआ था, जिसके बाद उन्होंने ये नया घर खरीद लिया है.
बता दें कि कतर की राजधानी दोहा के सेंट रेजिस मार्सा अरबिया द्वीप, द पर्ल में सैफ अली खान ने ये लग्जरी प्रॉपर्टी खरीदी है. इसकी पुष्टि करते हुए एक्टर ने इसे अपना “घर से दूर घर” बताया और कहा कि यह प्रॉपर्टी उन्हें बेहद पसंद आई है. साथ दी इस द्वीप की सुरक्षा, दृश्य, भोजन, जीवनशैली और शांति ने उन्हें काफी पसंद आई.
सैफ अली खान ने कहा, “यह जगह सुरक्षित है, भारत के करीब है, और यहां का माहौल मुझे घर जैसा लगता है. एक द्वीप के भीतर द्वीप की अवधारणा वाकई कमाल की है. वह इस प्रॉपर्टी में अपने बच्चों, तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान को भी लाना चाहते हैं. “यह जगह छुट्टियों के लिए एक परफेक्ट जगह है.”
दुनिया भर में हैं प्रॉपर्टीज
बता दें कि सैफ अली खान कई प्रॉपर्टीज के मालिक हैं. उनका पूरा परिवार फिलहाल मुंबई के बांद्रा में रहता है. इसके अलावा उनके पास पटौदी पैलेस और लंदन व गस्टाड (स्विट्जरलैंड) में भी संपत्तियां हैं.
 

Leave Your Comment

Click to reload image