धर्म समाज

अप्रैल में इस दिन मनाएं मासिक शिवरात्रि

जानिए...तिथि, शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
हिन्दू कैलेंडर के अनुसार, दूसरा महीना वैशाख चल रहा हैं इस साल 14 अप्रैल से वैशाख महीने का आरंभ हुआ हैं। जिसका समापन 13 मई 2025 को होगा। धार्मिक मान्यताओं में इस महीने को बहुत ही शुभ महीना माना जाता हैं। क्योकि यह मासिक शिवरात्री का महीना होता हैं। इस दिन बाबा भोलेनाथ का व्रत किया जाता हैं पंचाग के अनुसार, मासिक शिवरात्रि कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को रखा जाता हैं।
वैशाख मासिक शिवरात्रि के मुहूर्त
26 अप्रैल की सुबह 08:27 मिनट पर शुभ मुहूर्त और समापन अगले दिन 27 अप्रैल को सुबह 04:49 मिनट पर होगा और 26 अप्रैल को मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जायेगा। शिव की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती हैं। इस दिन भगवान को कुछ चीजों का भोग लगाया जाना बेहद ही शुभ माना जाता हैं।
इस दिन भवान शिव जी की पूजा अर्चना की जाती हैं पूजा में भोग का भी बड़ा महत होता हैं। इसके बिना पूजा सम्पन्न नहीं होती हैं। ऐसे में भगवान की प्रिय भोग लगाना चाहिए इस दिन भगवान को मालपुआ खीर फल ठंडाई और लस्सी को भोग में लगाया जाता हैं ये सभी भगवान को बेहद प्रिय हैं।
बता दें इस बार मासिक शिवरात्रि पर कई शुभ योग बनने जा रहे हैं अभिजीत महूर्त में सुबह 11:53 मिनट से लेकर दोपहर 12:45 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा इस दिन भद्रावास योग भी बन रहा हैं इसका शुभ योग सुबह 08:27 मिनट होगा।
मासिक शिवरात्रि व्रत-पूजा की विधि
मासिक शिवरात्रि के दिन भक्त सुबह उठकर स्नान करने के बाद व्रत-पूजन करते हैं। और रात को शुभ महूर्त पर मासिक शिवरात्रि की पूजा करते हैं। पूजा के समय पहले शिवलिंग को पानी और फिर दूध से जलाभिषेक करते हैं। इसके बाद पुष्प मालाएं अर्पित करते हैं और शुद्ध घी का दीपक जलाते हैं। इसके बाद एक एक कर अबीर, गुलाल, रोली, बिल्प पत्र, धतूरा चीजें शिवलिंग पार चढ़ाते हैं और फिर भोग लगाकर पूजा और व्रत को सम्पन्न करते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image