चप्पल पर गणेश ...
झूठा सच @ रायपुर :- एक चप्पल बनाने वाली कम्पनी ने चप्पल पर गणेश भगवान का चित्र छापकर बिक्री हेतु बाजार में लांच किया है जो हिन्दूओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुॅचाने तथा हिन्दूओं के देवी, देवताओं को अपमानित करने की नियत से किया गया कूटरचित्र षडय़ंत्र है। इस पर भारत सरकार सहित राज्य सरकार को संज्ञान लेते हुये उचित दण्डात्मक कार्रवाही करना चाहिये ताकि भविष्य में कोई भी कम्पनी देवी, देवताओं के चित्रों का प्रयोग अपने उत्पादन पर न कर सके। संविधान के अनुसार कोई भी व्यक्ति, संस्था, कम्पनी एवं अन्य किसी को भी किसी के धर्म पर आपत्ति जनक कृत्य करने का अधिकार नहीं है जिसकी वजह से किसी धर्म को मानने वाले की भावना आहत हो यह दण्डनीय अपराध है। सरकार को इस रोक लगाते हुये दण्डात्मक कार्रवाही करना चाहिए।