हिंदुस्तान

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा होगी उपलब्ध

झूठा सच @ रायपुर :- रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की बेहतर सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफ़र्म बर्थ उपलब्ध करने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली स्पेशल गाड़ियों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है | इस सुविधा की उपलब्धता से इस गाड़ी में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे | विवरण इस प्रकार है – 

  •  गाड़ी संख्या 08215/08216 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 29 सितम्बर एवं 06 अक्टूबर 2021 को तथा ऊधमपुर से 30 सितम्बर एवं 07 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08203/08204 दुर्ग-कानपुर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त एसी-II कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर 2021 को तथा कानपुर से 15 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  • गाड़ी संख्या 08213/08214 दुर्ग-अजमेर-दुर्ग स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 03 अक्टूबर 2021 को तथा अजमेर से 04 अक्टूबर 2021 को उपलब्ध रहेगी |
  •  गाड़ी संख्या 02647/02648 कोरबा-कोचुवेली-कोरबा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा कोरबा से 15 व 18 सितम्बर 2021 को तथा कोचुवेली से दिनांक 20 व 23 सितम्बर 2021 को उपलब्ध रहेगी ।
  •  गाड़ी संख्या 05160 दुर्ग-छपरा स्पेशल गाड़ी में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 14 सितम्बर 2021 को दी जा रही हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image