झूठा सच @ रायपुर :- Telegram ने एक बड़े अपडेट की घोषणा की है जो अब यूजर्स को ऐप पर ही लाइवस्ट्रीम और वीडियो चैट रिकॉर्ड करने देगा. इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के नए अपडेट में आठ चैट थीम भी शामिल हैं. हरेक थीम डे एंड नाइट वर्जन के साथ आता है। टेलीग्राम में यूजर्स को नाइट मोड सेटिंग्स का भी फायदा मिलेगा.WhatsApp के राइवल कहे जानें वाले मैसेजिंग ऐप Telegram कई नए और बेहद खास फीचर्स लेकर आया है. इन नए फीचर्स के तहत यूजर्स ऐप पर ही लाइवस्ट्रीम और वीडियो चैट्स को रिकॉर्ड कर सकेंगे. इसके अलावा ऐप में नए चैट थीम्स भी ऐड किए गए हैं.
इसके अलावा अपडेटेड ऐप में यूजर्स को नए इंटरैक्टिकव इमोजी भी मिलेंगे, फुल स्क्रीन इफेक्ट के साथ ग्रुप में भेजे गए मैसेज की रीड रिसीट्स भी मिलेगी यानी कि ग्रुप में भेजे गए मैसेज किसने पढ़े हैं, इसकी जानकारी पा सकेंगे. टेलिग्राम ने नए फीचर्स की जानकारी ब्लॉगपोस्ट के जरिए दी है
नए फीचर्स एंड्रॉयड और आईओएस दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध होंगे. ब्लॉगपोस्ट के मुताबिक नई चैट थीम को इंडिविजुएलल चैट्स के लिए भी जोड़ा जा सकता है और इसे कस्टमाइज कर सकते हैं. नई थीम के तहत एनीमेटेड बैकग्राउंड, मैसेज बबल्स, विशेष बैकग्राउंड पैटर्न के साथ यूजप्स को अपने चैट को ऑर्गेनाइज करने का फीचर मिलेगा.
मिलेंगे खास इमोजी
Telegram की तरफ से एक ब्लॉग के जरिए हाल ही में इन नए फीचर्स का ऐलान किया गया था. नए अपडेट में यूजर्स को खास इमोजी में मिलेंग जो चैट के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाएंगे. दिए गए फीचर्स एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए अवेलेबल होंगे. टेलीग्राम की नई चैट थीम्स को आप एक खास चैट पर अप्लाई कर सकेंगे. साथ ही चैट बॉक्स को भी मनमुताबिक कस्टमाइज कर पाएंगे.
ऐसे करें थीम चेंज
टेलीग्राम की हर थीम में ग्रेडिएंट मैसेज बबल, एनिमेटेड बैकग्राउंड और यूनिक बैकग्राउंड पैटर्न हैं जो यूजर्स को अपनी चैट को सही से सेट करने में हेल्प करते हैं. यूजर्स चैट विंडो पर दिए गए चैट हेडर बॉक्स पर टैप करना होगा. इसके बाद तीन डॉट वाले आइकन पर टैप करके Change Colors के ऑप्शन पर जाना होगा. इतना करते ही टेलीग्राम चैट बॉक्स की थीम चेंज हो जाएगी. इन लेटेस्ट फीचर्स को यूज करने के लिए आपको ऐप अपडेट करना होगा.