हिंदुस्तान

पेट्रोल, डीजल के दाम रहे स्थिर

झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव के बीच देश में भारतीय तेल कंपनियों द्वारा 04 अक्टूबर को जारी किए गए रेट के मुताबिक, पेट्रोल और डीजल का भाव स्थिर है. बता दें कि अक्टूबर में आज पहले दिन तेल के दाम नहीं बढ़े हैं, इससे पहले लगातार तीनों दिन पेट्रोल-डीजल महंगा होने के साथ कीमतें ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई हैं।
पेट्रोलियम विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 102.39 रुपये प्रति लीटर जबकि मुंबई में 108.43 रुपये प्रति लीटर है. वहीं, दिल्ली में डीजल भी 90.77 रुपये प्रति लीटर की नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर है. जबकि मुंबई में डीजल महानगरों में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के बाद आज यानी 04 अक्टूबर को 98.48 रुपये प्रति लीटर पर टिका है।

Leave Your Comment

Click to reload image