गरबा पर प्रतिबंध के साथ कल से खुलेंगे ये मंदिर
06-Oct-2021 3:17:30 pm
529
झूठा सच @ रायपुर/नई दिल्ली:- गुरुवार से नवरात्रि का पर्व शुरू होने जा रहा है जिसे देखते हुए महाराष्ट्र, बिहार समेत कई राज्यों की सरकार ने एसओपी जारी कर साफ कर दिया है कि इस मौके पर गरबा पर बैन रहेगा और कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। हालांकि इस अवसर पर दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मंदिर परिसरों में दर्शन करने की अनुमति रहेगी।
इन मंदिरों में मिली दर्शन की अनुमति
मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में कल नवरात्रि के पहले दिन से भक्त दर्शन कर सकेंगे। सरकार ने इसके लिए कुछ दिशानिर्देश जारी किए हैं। जिसमें अब भक्तों को सिद्विविनायक मंदिर में दर्शन के लिए कुछ खास नियमों का पालन करते हुए जिसके बाद वो मंदिर परिसर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके अलावा शिरडी साईं बाबा समेत शनि शिग्णापुर मंदिरों में दर्शन के लिए भी गाइडलाईन तैयार की गई है। ऑनलाइन पास के जरिए 15 हजार भक्तों को शिरडी मंदिर में जाने की इजाजत होगी। मुंबई का मुंबा देवी मंदिर भी कल से खुलने जा रहा है। यहां केवल उन्हीं को प्रवेश की इजाजत होगी जो टीकाकरण करा चुके हैं. वहीं, फूल, माला, प्रसाद वितरण पर प्रशासन ने पूरी तरह रोक लगाई है।