हिंदुस्तान

अजब एमपी ने गढ़ दी गजब कहानी: मृत महिला को वैक्सीन लगा दी

झूठा सच @ रायपुर/छिंदवाड़ा। कोरोना वैक्सीनेशन का टारगेट पूरा करने के लिए छिंदवाड़ा जिले में अप्रैल में मृत महिला को स्वास्थ्य विभाग ने सितंबर में वैक्सीन की दूसरी डोज लगा दी। इतना ही नहीं, बल्कि महिला के नाम सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया।
संचार कॉलोनी निवासी वैभव रत्नाकर ने बताया कि उनकी मां को 5 अप्रैल 2021 में वैक्सीन का पहला डोज लगा था। कुछ दिनों बाद उनकी हालत बिगड़ी, कोरोना का उपचार घर पर चला। 19 अप्रैल को उनकी मौत हो गई। मां के साथ वैभव ने भी वैक्सीन का पहला डोज लगाया था। इसलिए वह दूसरी डोज लगवाने 4 अक्टूबर को जब उन्होंने वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाया तो उन्हें पता चला कि 7 सितंबर को ही उन्हें दूसरा डोज लग चुका है। जब उन्होंने अपना और मां का सर्टिफिकेट डाउनलोड किया तो देखा कि दोनों के नाम का फाइनल सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है।
वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एल एन साहू इसको तकनीकी त्रुटि बता रहे है। उनका कहना है गलती की वजह से हुआ होगा। हम ऐसी शिकायतों पर गवर्मेंट ऑफ इंडिया को सूचित कर देते है।

Leave Your Comment

Click to reload image