हिंदुस्तान

देश के सबसे ऊंचे रूट पर चलने वाली लेह-केलांग-दिल्ली HRTC बस सेवा बंद

कुल्लू। देश के सबसे ऊंचे रूट पर चलने वाली लेह-केलांग-दिल्ली बस सेवा अब बंद हो गई है। इस बार 11 जून को इस रूट पर एचआरटीसी केलांग डिपो ने अपनी बस सेवा शुरू कर दी थी और 18 सितंबर को बस सेवा बंद हुई है। क्योंकि एनएच-003 पर मौसम के कारण बस सेवा को बंद किया गया। अब यह बस अगले साल ही मार्ग पर दौड़ेगी। केलांग से दिल्ली के लिए यह बस चलती रहेगी, लेकिन केलांग से लेह के लिए अब बस नहीं जाएगी। एचआरटीसी प्रबंधन की जानकारी के अनुसार बस बंद करने की वजह खराब होता मौसम है।
परिवहन निगम ने इसके दोबारा शुरू होने का समय भी बता दिया है। दिल्ली, चंडीगढ़, सुंदरनगर, केलांग व लेह बस सेवा अधिकारिक रूप से बंद कर दी गई है। 18 सितंबर को अंतिम बार लेह से दिल्ली के लिए बस चली थी। दिल्ली से एकमात्र बस सेवा जो लेह लद्दाख के लिए चलती है। वह 18 सितंबर से बंद हो गई है। यह बस 15 सितंबर को दिल्ली से चली थी और 16 सितंबर शाम को लेह पहुंची। उसके बाद 17 सितंबर को लेह में रुकी और 18 सितंबर को लेह से दिल्ली के लिए गई। इसके बाद यह रूट अब जून 2025 में चलेगा क्योंकि मनाली-लेह हाई-वे के पर मौसम खराब होने पर बर्फबारी शुरू हो रही है। यह जानकारी आरएम केलांग राधा देवी ने दी है।

Leave Your Comment

Click to reload image