देशभर के पांच हजार से ज्यादा शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण जल्द शुरू होगा
21-Sep-2024 4:27:25 pm
420
- डेढ माह में शुरू होगा स्वच्छता सर्वेक्षण
इंदौर। इंदौर आठवीं बार स्वच्छता रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखने के लिए पूरी तरह तैयार है, लेकिन इस बार इंदौर को सूरत शहर से कांटे की टक्कर का सामना करना पड़ रहा है। डेढ़ महीने में देशभर के पांच हजार से ज्यादा शहरों में स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू हो सकता है। इसमें इंदौर और सूरत भी शामिल हैं.
इस बार इंदौर ने स्वच्छता हासिल करने के लिए कोई बड़ा प्रोजेक्ट तो शुरू नहीं किया है, लेकिन डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के लिए नई गाड़ियां खरीदी हैं। इंदौर की सफाई व्यवस्था की सबसे बड़ी ताकत घर-घर से कचरा संग्रहण और पृथक्करण है।
महापौर पुष्य मित्र भार्गव ने कहा कि स्वच्छता के मामले में इंदौर देश में मिसाल है। इंदौर की जनता ने उनकी मशाल थाम ली है. स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इंदौर आठवीं बार भी स्वच्छता में नंबर वन रहेगा। उन्होंने माना कि अन्य शहर भी स्वच्छता में बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. पिछले साल सबसे कम प्रदूषित शहरों की सूची में इंदौर टॉप पर था, लेकिन इस बार सूरत ने बाजी मार ली है. इंदौर सातवें स्थान पर पहुंच गया है. इस संबंध में मेयर ने कहा कि दस्तावेज जमा करने में गलतियां हो रही हैं. इसके चलते इंदौर सातवें स्थान पर रहा।
40 से अधिक स्वच्छता मानकों पर मूल्यांकन किया जाएगा: स्वच्छता के विभिन्न मानक निर्धारित किये गये हैं। सर्वे में शामिल शहरों का मूल्यांकन 40 से ज्यादा मापदंडों पर किया जाएगा. स्वच्छता प्रणाली के अलावा, टीम शहरवासियों की प्रतिक्रिया, उनकी शिकायतों का निवारण, स्वच्छता में नवाचार, अपशिष्ट पुन: उपयोग, कचरा निपटान, जल संरचना, तालाबों की सफाई, सार्वजनिक शौचालय और अन्य मुद्दों पर सर्वेक्षण करती है और नंबर प्रदान करती है।