हिंदुस्तान

नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

  • PM मोदी, अमित शाह और CM योगी समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
नई दिल्ली। नायब सिंह सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. पंचकूला के दशहरा मैदान में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने सीएम सैनी के बाद दूसरे नंबर पर शपथ ली. अनिल विज अंबाला कैंट से विधायक हैं. वह इससे पहले भी राज्य सरकार में गृह और स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं. 70 के दशक में संघ से जुड़े विज पंजाबी बिरादरी से आते हैं और लगातार सातवीं बार विधायक बने हैं.
अनिल विज के बाद किशन लाल पंवार ने मंत्री पद की शपथ ली. हरियाणा में बीजेपी के कद्दावर दलित नेता पवार इसराना विधानसभा सीट से छठी बार विधायक बने हैं. 2015 से 2019 तक भी वह हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. खट्टर सरकार में परिवहन, आवास, जेल मंत्री रह चुके हैं.
तमाम दिग्गज पहुंचे पंचकूला-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा, गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल और अन्य सीएम, डिप्टी सीएम, केंद्रीय मंत्री, एनडीए नेता पंचकूला में हरियाणा के सीएम-नामित नायब सिंह सैनी के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद रहे.

Leave Your Comment

Click to reload image