इंदौर में स्थित है माता पार्वती का मंदिर, जहां होती है हर मुराद पूरी
17-Oct-2024 3:51:59 pm
484
भारत में कई ऐसे मंदिर है जो अपने चमत्कारों और आस्था के लिए जाने जाते हैं लेकिन आज हम आपको माता पार्वती का एक ऐसा मंदिर बता रहे हैं जहां दर्शन कर भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है और दुख परेशानियां दूर होती है।
माता पार्वती का यह मंदिर मध्य प्रदेश के इंदौर में स्थित है जहां भक्तों द्वारा मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। इस मंदिर का नाम पार्वती माता मंदिर है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा पार्वती माता मंदिर से जुड़ी बातें बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
पार्वती माता मंदिर इंदौर-
आपको बता दें कि माता का यह मंदिर इंदौर से 50 किलोमीटर दूर विंध्याचल पर्वत 3000 फीट उंची पहाड़ी पर स्थित है। इसके चारों ओर घना जंगल है इस मंदिर की मान्यता बहुत दूर दूर तक फैली है। भक्तों को इस मंदिर में माता पार्वती के अलग रूप के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त होता है। यहां माता पार्वती को महिषासुर का वध करते हुए देखा जा सकता है।
ऐसा कहा जाता है कि माता पार्वती के इस पावन मंदिर में मांगी जाने वाली सभी मुरादें पूरी हो जाती है साथ ही भक्तों को देवी दर्शन से शुभ फलों की प्राप्ति होती है। जानकारों के अनुसार इस मंदिर में माता की मूर्ति की स्थापना राजा इंद्र ने की थी। देवी पार्वती की अष्टभुजाधारी प्रतिमा करीब पांच फीट उंची है और यह मंदिर करीब 500 साल पुराना भी बताया जाता है। देवी पार्वती का यह मंदिर जाम खुर्द गांव में है।