हिंदुस्तान

BJP संकल्प पत्र : महिलाओं को हर महीने 2500 देने का ऐलान

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव : सिलेंडर को लेकर भी बड़ी घोषणा
नई दिल्ली। बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र का पहला भाग जारी कर दिया है. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि हमें संकल्प से सिद्धि की तरफ जाना है.
जेपी नड्डा ने कहा कि हमारा वादा निभाने का रिकॉर्ड अव्वल रहा है. हमारा रिकॉर्ड 99.9 फीसदी है. यह विकसित दिल्ली की नींव का संकल्प पत्र है. दिल्ली की सारी योजनाएं जारी रहेंगी. हम झुग्गी वालों को मुख्यधारा में लेकर आएंगे.
उन्होंने कहा कि महिलाओं को सशक्त करना हमारी प्राथमिकता है. हमारा फोकस समाज के हर वर्ग पर है. महने इसके लिए 1.80 लाख लोगों का फीडबैक लिया था. दिल्ली चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन भी है. बीजेपी ने दिल्ली की 70 में से 68 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने दो सीटें बुराड़ी और देवली सहयोगी दलों- जनता दल (यूनाइटेड) और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के लिए छोड़ी हैं.
आम आदमी पार्टी ने फ्री शिक्षा, 20 हजार लीटर फ्री पानी, 200 यूनिट फ्री बिजली जारी रखने का वादा करने के साथ ही पानी के गलत बिल को लेकर वन टाइम सेटलमेंट प्लान लाने का वादा किया है. दिल्ली की सत्ताधारी पार्टी ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का संजीवनी योजना के तहत प्राइवेट और सरकारी अस्पताल में फ्री इलाज कराने, पुजारी-ग्रंथी योजना के तहत पुजारियों और ग्रंथियों के लिए हर महीने 18 हजार रुपये देने और महिलाओं को महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 2100 रुपये देने का भी वादा किया है.
दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने भी पांच गारंटी दी है. कांग्रेस ने महंगाई मुक्ति योजना के तहत फ्री राशन किट और 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने, 300 यूनिट फ्री बिजली देने का वादा किया है. ग्रैंड ओल्ड पार्टी ने प्यारी दीदी योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने, जीवन रक्षा योजना के तहत 25 लाख तक का इलाज फ्री करने, युवा उड़ान योजना के तहत युवाओं को 8500 रुपये मासिक और एक साल की अप्रेंटिसशिप देने का भी वादा किया है.

Leave Your Comment

Click to reload image