बारिश के पानी में डूबा पूरा गांव ,ग्रामीणों ने नाव की सहायता से लोगों की बचाई जान
उत्तराखंड: - तीन दिन से लगातार हो रही बारिश ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है जिसका नतीजा है कि उत्तराखंड के उधम सिंह नगर का एक गांव पूरा डूब चुका है जिससे ग्रामीणों ने नाव की सहायता से लोगों की जान बचाई है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने मात्र सर्वे करने के सिवा कोई मदद नहीं की है. बता दें कि पहाड़ों पर हो रही लगातार भारी बारिश के कारण अब तराई के क्षेत्रों में बाढ़ ने आफत मचानी शुरू कर दी है. ऐसे हालात उधम सिंह नगर के उधम सिंह नगर के सितारगंज नंबर 7 और 8 का है. जहां पहाड़ों से उतरने के बाद बरसाती नाले और नदियां अपने उफान पर है और लोगों की बस्तियों और घरों को पानी से डूबोती जा रही है.