इस आईआईटी से B Tech करने वालों को मिलेगा मेंटर
04-Jul-2024 12:32:42 pm
762
B Tech from this IIT : आईआईटी आईएसएम धनबाद में बीटेक समेत अन्य कोर्स में नामांकन के लिए सीट आवंटन की प्रक्रिया चल रही है। रजिस्ट्रेशन के बाद देशभर से नये छात्र 28 जुलाई को धनबाद पहुंचेंगे। आईआईटी धनबाद में 30 जुलाई से बीटेक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी। रजिस्ट्रेशन के बाद नये नामांकित छात्रों को कक्षाएं शुरू होते ही मेंटर मिल जायेंगे। संस्थान के संबंधित विभाग के शिक्षक ही मेंटर बनेंगे। 20 से 25 छात्रों के प्रत्येक ग्रुप पर एक मेंटर होगा। खास बात यह है कि यूजी प्रथम वर्ष में नामांकित छात्रों समेत यूजी के सभी वर्षों के छात्रों को अब एक मेंटर मिलेगा। संस्थान ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। जानकारों का कहना है कि छात्रों और शिक्षकों के बीच संबंध प्रगाढ़ करने की दिशा में यह कदम उठाया गया है। मेंटर उसी विभाग में प्रोफेसर बन जायेंगे। वे अपने छात्रों के साथ महीने में एक बार डिनर करेंगे। ज्यादा से ज्यादा समय गुजरेगा। विभिन्न गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। इसके पीछे मुख्य उद्देश्य छात्रों और शिक्षकों के बीच की दूरी कम करना है। छात्र अपनी समस्याएं अपने मेंटर से साझा कर सकेंगे। छात्रों की कमियों को पहचानने और उन्हें दूर करने में सहायक बनें।
निरसा कैंपस के लिए मांगे सुझाव-
आईआईटी आईएसएम धनबाद ने अपने दूसरे कैंपस यानी निरसा कैंपस के लिए सुझाव मांगे हैं। निरसा कैंपस को अत्याधुनिक प्रयोगशाला कैसे बनाया जाए। वहां आधारभूत संरचना कैसे विकसित की जाए? आईआईटी धनबाद ने इस संबंध में क्यूआर कोड भी जारी किया है। इसे स्कैन कर आप अपने विचार/आइडिया ऑनलाइन साझा कर सकते हैं। धनबाद से 35 किमी दूर निरसा में संस्थान के पास दो सौ एकड़ से अधिक जमीन है। संस्थान नए कैंपस में रिसर्च पार्क, स्किल सेंटर, हाइड्रोजन और कार्बन कैप्चर स्टोरेज एंड यूटिलाइजेशन टेक्नोलॉजी समेत अन्य सेंटर बनाने की तैयारी कर रहा है।
संस्थान यूजी छात्रों की हर कदम पर मदद के लिए मेंटरिंग प्रोग्राम शुरू कर रहा है। छात्रों को यूजी के सभी वर्षों में मेंटर मिलेंगे। यह मेंटर आपके विभाग के प्रोफेसर होंगे।