फटा-फट खबरें

सेल में B Tech डिग्री धारकों के लिए निकली भर्ती

SAIL Vacancy : सेल (SAIL) के निदेशकों व कर्मचारियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। फिलहाल 249 पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। इसके तहत विभिन्न विभागों में बीटेक कर रहे इंजीनियरिंग अभ्यर्थी 25 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जिन विभागों में नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गई है, उनमें धातुकर्म में 172, विद्युत में 203, यांत्रिक में 314, इंस्ट्रूमेंटेशन में 45, सिविल में 68, रसायन शास्त्र में 52, कार्मिक में 18, इलेक्ट्रॉनिक्स में 24, आईटी में 62 पदों पर बहाली होगी। यह नियुक्ति प्रक्रिया डोर के जरिए होगी। जबकि श्रमिक श्रेणी में ऑपरेटर व टेक्नीशियन अप्रेंटिस (operator and technician apprentice) श्रेणी के लिए 964 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है। सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र समेत अन्य संयंत्रों में साक्षात्कार के बाद चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी। इसके लिए सेल स्तर पर इसी माह साक्षात्कार समेत अन्य प्रक्रियाएं पूरी कर ली जाएंगी।
उत्पादन लक्ष्य हासिल करने के लिए खरीद का दौर शुरू-
सेल प्रबंधन ने वर्ष 2030 तक बोकारो स्टील प्लांट समेत विभिन्न सेल प्लांटों की उत्पादन क्षमता 30 मिलियन टन करने के लक्ष्य को हासिल करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस संदर्भ में बड़ी संख्या में पदाधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न ग्रेड के कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। वर्तमान में बोकारो स्टील प्लांट में हॉट मेटल का उत्पादन करीब पांच टन है। प्लांट की सभी यूनिटों को लगातार अपडेट किया जा रहा है। ताकि वर्ष 2030 तक 14 एमटी उत्पादन लक्ष्य को हासिल किया जा सके।

Leave Your Comment

Click to reload image