हेमचंद यादव विश्वविद्यालय में एडमिशन लेना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर
19-Sep-2024 1:23:33 pm
477
दुर्ग। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय (डीयू) से सम्बद्ध महाविद्यालयों के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन पोर्टल पुनः खोला गया है. इन सीटों पर 30 सितंबर तक प्रवेश लिया जा सकता है.
विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव दिग्विजय कुमार ने बताया कि प्रवेश के लिए पोर्टल 30 सितंबर को दोपहर 12 बजे तक खुला रहेगा. विद्यार्थी महाविद्यालय स्तर पर 30 सितंबर को शाम 5 बजे तक प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं.
सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय से सम्बद्ध समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयों में नई शिक्षा नीति 2020 लागू हो चुकी है, जिसके तहत प्रवेश पूर्व से ही प्रारंभ हो चुका है. सत्र 2024-25 में अब तक लगभग 42 हजार विद्यार्थियों ने प्रवेश ले लिया है.