फटा-फट खबरें

अब सुबह 9 बजे से होगी 5वीं-8वीं की परीक्षा

  • 10वीं-12वीं के लिए हेल्पलाइन शनिवार से शुरू
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं केंद्रीकृत परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। अब यह परीक्षा सुबह 8 बजे की बजाय 9 बजे से शुरू होगी। लोक शिक्षण संचालनालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। इसके अलावा, मूल्यांकन प्रक्रिया को लेकर भी नए निर्देश दिए गए हैं। वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को पूरक परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा।
10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थियों के लिए शनिवार से हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल यह सुविधा प्रदान करेगा, जिससे छात्र और शिक्षक अपनी शंकाओं का समाधान पा सकेंगे। यह हेल्पलाइन सुबह 10:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध रहेगी।
27 फरवरी तक मिलेगी सहायता
हेल्पलाइन सेवा 15 फरवरी से 27 फरवरी तक चालू रहेगी। छात्र और शिक्षक परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए मंडल के टोल-फ्री नंबर 18002334363 पर कॉल कर सकते हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image