धर्म समाज

बसंत पंचमी के दिन करें इस विधि से पूजा, जाने शुभ मुहूर्त

 
हिंदू कैलेंडर के अनुसार, वसंत पंचमी का त्योहार हर साल माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है। इस खास दिन पर ज्ञान और बुद्धि की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि फरवरी में किस दिन वसंत पंचमी मनाई जाती है। साथ ही यह भी बताएं कि देवी सरस्वती की कृपा पाने के लिए इस दिन क्या करना चाहिए।
माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि प्रारंभ 13 फरवरी को 14:41 बजे। इसके अलावा, यह 14 फरवरी को 12:09 बजे समाप्त होगा। ऐसे में वसंत पंचमी उदय तिथि के अनुसार 14 फरवरी, बुधवार को मनाई जाएगी। इस दौरान पूजा का शुभ समय इस प्रकार रहेगा- वसंत पंचमी सरस्वती पूजा मुहूर्त- 7:01 से 12:35 तक।
सरस्वती पूजा विधि-
वसंत पंचमी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद साफ कपड़े पहनें। इस दिन आप पीले या सफेद रंग के कपड़े पहन सकते हैं। फिर पूजा स्थल को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर मां सरस्वती की मूर्ति या चित्र लगाएं। इसके बाद देवी को माला पहनाएं, अक्षत, पीली रोली, चंदन आदि चढ़ाएं। पूजा के दौरान देवी सरस्वती को पीले फूल और पीला मिश्रण अर्पित करें। अंत में अपने परिवार के साथ देवी सरस्वती की आरती करें और सभी लोगों को प्रसाद वितरित करें।
सरस्वती की पूजा-
या ग्राहक दुतुषार्हर्धावला या शुभ्रावस्त्रवृत्त।
या विनवरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासन।
या ब्रह्मच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवाय: सदा वंदिता।
सा माँ पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाद्यपहा॥1॥
शुक्ल ब्रह्मविचार सार परममाद्यं जगद्व्यापिनि।
वीणा धारिणीमभैदं जड्यन्धकरपः पुस्तक।
त्वरणस्फटिकमालिकान् विद्धातिं पद्मासने संस्थिताम्।
वन्दे ठा परमेश्वरी भगवती बुद्धिप्रदं शरदम्॥2॥
सरस्वती या क्लाइंट डू देवी सरस्वती को समर्पित एक बहुत प्रसिद्ध भजन है और यह सरस्वती स्तोत्र का एक अंश है। वसंत पंचमी के दिन सरस्वती पूजा के दौरान इस सरस्वती स्तुति का पाठ करना चाहिए। इससे साधक मां सरस्वती की कृपा प्राप्त कर सकता है।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh