धर्म समाज

शिव पर चढ़े जल से करें ये उपाय, सुख-समृद्धि का होगा आगमन

नई दिल्ली। शिव पुराण में बताया गया है कि शिवलिंग पर जल चढ़ाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है। बहुत से लोगों को संदेह होता है कि शिवलिंग पर चढ़ाए गए जल का क्या किया जाए। आइये जानते हैं शिव पुराण इस विषय पर क्या कहता है।
शिवलिंग पर चढ़ाया गया जल चरणामृत माना जाता है। ऐसे में आप इस जल को प्रसाद के रूप में ग्रहण कर सकते हैं। इसके अलावा शिव पुराण के 22 अध्यायों के 18 श्लोकों में यह वर्णित है कि शिवलिंग का जल पीने से व्यक्ति कई प्रकार के रोगों से मुक्त हो जाता है।
यह काम करो-
शिवलिंग पर चढ़ाए गए जल को कभी भी फेंकना नहीं चाहिए। यह जल अत्यंत पवित्र माना जाता है। -शिवलिंग पर जल चढ़ाने के बाद सबसे पहले अपनी उंगलियों से जल को सोख लें, फिर इसे आंखों पर लगाएं और फिर गर्दन और माथे पर लगाएं। माना जाता है कि इस तरह से व्यक्ति कई तरह के ग्रह दोषों को दूर कर सकता है।
इसे ध्यान में रखो-
याद रखें कि आपको हमेशा उत्तर दिशा की ओर मुख करके ही शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। शिवलिंग का जल पीते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि जल किसी के पैर पर न गिरे। साथ ही इस पानी को पीते समय आपको शिवलिंग को भी नहीं छूना चाहिए। अन्यथा, आपको सभी लाभ नहीं मिलेंगे.

Leave Your Comment

Click to reload image