धर्म समाज

अब ऐसे होंगे अयोध्‍या में रामलला के दर्शन, ट्रस्‍ट ने बनाए नए नियम

  • इन बातों का रखना होगा ध्‍यान
अयोध्या। भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से अयोध्‍या में राम भक्तों का जन सैलाब उमड़ा कि अब नए नियम बनाकर व्‍यवस्‍था बनानी पड़ गई है. यहां हुए बेहतर सुविधाओं के साथ राम भक्तों को दर्शन करने के लिए राम मंदिर ट्रस्ट को बड़े बदलाव करना पड़ा है. दरअसल यहां 23 जनवरी को 5 लाख से अधिक रामभक्त, भगवान श्री रामलला के दर्शन के लिए पहुंचे थे. यहां के हालात को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ को आगे आना पड़ा था. वे खुद अयोध्‍या पहुंचे और राम जन्म भूमि मंदिर में कैंप किया था.
मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा था कि रामभक्‍तों को बेहतर सुविधाएं मिलनी चाहिए और मंदिर में दर्शन- पूजन आदि के लिए श्रद्धालुओं को दिक्‍कत नहीं आनी चाहिए. इन निर्देशों के बाद राज्‍य के वरिष्ठ अधिकारियों ने मास्‍टर प्‍लान बनाया है. इसके तहत श्रद्धालुओं को जल्‍द से जल्‍द दर्शन कराने की व्‍यवस्‍था की गई है. अयोध्‍या आने वाले रामभक्‍तों को कुछ बातों का ध्‍यान रखने को कहा गया है. अफसरों का कहना है कि अगर नियम और व्‍यवस्‍था का पालन किया जाए तो श्रद्धालुओं को कम समय में रामलला के दर्शन हो जाएंगे.
फास्‍ट ट्रेक लेन से जल्‍द और बेहतर दर्शन हो रहे
राम भक्तों को बेहतर सुविधाओं के साथ दर्शन पूजन कराने के लिए फास्ट ट्रैक लेन का निर्माण किया गया है. अगर आप राम जन्मभूमि दर्शन के लिए आ रहे हैं तो इन बातों का ध्यान रखना होगा. इससे 20 से 25 मिनट का समय आप दर्शन के दरमियान बचा सकेंगे. इसमें प्रमुख रूप से आपको बिना किसी सामान के मंदिर में आना है. आपको फास्ट ट्रैक लाइन के जरिए राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश कराया जाएगा जो सीधे चेकिंग प्‍वाइंट होते हुए राम जन्म भूमि परिसर में जाएगी. इससे लगभग 20 से 25 मिनट का समय बच जाएगा.
जूता-चप्‍पल और सामान के बिना आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी ये सुविधा
आईजी अयोध्या प्रवीण कुमार ने बताया कि राम जन्मभूमि परिसर में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए एक फ़ास्ट ट्रैक लाइन बनाई गई है. इसमें बिना किसी सामान और बिना जूता-चप्पल के आने वाले श्रद्धालुओं को ही प्रवेश की अनुमति है. इससे लगने वाले अतिरिक्‍त समय की बचत होगी और वे सीधे राम जन्मभूमि परिसर में जा सकेंगे. उन्हें फास्ट ट्रैक लाइन के जरिए चेकिंग पॉइंट तक पहुंचाया जाएगा. यहां से सीधे राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचेंगे.
मंदिर में नहीं ले जा सकेंगे ये खास सामान
भगवान राम लला के मंदिर में दर्शन पूजन के लिए सामान के साथ-साथ कुछ चीजों पर प्रतिबंध है जैसे कि मोबाइल फोन, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक सामान, पान, बीड़ी, गुटका और तंबाकू के साथ-साथ दवाओं पर भी प्रतिबंध है. राम जन्मभूमि परिसर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं को लंबी लाइन लगाना पड़ता है. जांच परख के साथ उन्‍हें अपने सामान जमा कराना पड़ता है. इसके बाद ही राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश पाते हैं.
राम मंदिर ट्रस्ट की नई व्‍यवस्‍था, फास्‍ट ट्रेक लेन से श्रद्धालुओं में खुशी
भगवान रामलला के दर्शन के लिए नई व्‍यवस्‍था और नए नियमों को लेकर श्रद्धालुओं में खुशी का माहौल है. श्रद्धालु नई व्यवस्थाओं को लेकर राम मंदिर ट्रस्ट और प्रशासन की तारीफ कर रहे हैं. संत समाज ने भी फास्‍ट ट्रेक लेन की प्रशंसा की है. इससे समय की बचत के साथ ही आसानी से अच्‍छे दर्शन हो रहे हैं.

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh