धर्म समाज

सोमवती अमावस्या स्नान के लिए पुलिस ने रूट प्लान घोषित किया

  • एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबले ने अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश
उत्तराखंड। सोमवार को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान के लिए पुलिस ने रूट प्लान घोषित कर दिया है. रविवार की रात 12 बजे से सोमवार को स्नान समाप्ति तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबले ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं.
एसपी ट्रैफिक पंकज गैरोला ने बताया कि सोमवती स्नान को लेकर रूट प्लान जारी कर दिया गया है। कई राज्यों से आने वाले वाहनों के लिए रूट और पार्किंग स्थल तय कर दिए गए हैं. दिल्ली, मेरठ, मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कॉलेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकधार द्वीप पर पार्क होंगे।
अधिक दबाव बढ़ने के कारण मंगलौर से नगला को अमरती अंडरपास, लंढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरुपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया पार्किंग बैरागी कैंप की ओर मोड़ दिया जाएगा। पंजाब, हरियाणा से आने वाले वाहन सहारनपुर, मंडावर, भगवानपुर, सालियर, बिजौली चौक, एनएच 344, नगला अमरती, कोर कॉलेज, बहादराबाद बाईपास, हरिलोक तिराहा, गुरुकुल कांगड़ी होते हुए हरिद्वार आएंगे और अलकनंदा, दीनदयाल, दीनदयाल पर पार्क होंगे।
दिल्ली से आने वाली पर्यटक बसें, ट्रैक्टर-ट्रॉलियां ऋषिकुल ग्राउंड, सेफ पार्किंग, हरीराम इंटर कॉलेज में पार्क की जाएंगी। नजीबाबाद, यूपी से आने वाले छोटे वाहनों को चिड़ियापुर, श्यामपुर, चंडी चौक, चंडी चौक होते हुए दीनदयाल, पंतद्वीप, चमगादड़ टापू पर पार्क किया जाएगा। देहरादून-ऋषिकेश की ओर से आने वाले वाहनों को नेपाली फार्म, रायवाला, दूधाधारी तिराहा से मोतीचूर पार्किंग स्थल तक भेजा जाएगा।
नजीबाबाद, यूपी से हरिद्वार आने वाले हल्के वाहन/बसें रोडवेज बस स्टैंड गौरी शंकर पार्किंग में रुकेंगी। नजीबाबाद से देहरादून जाने वाले वाहन 4.2.25 से गौरी शंकर, हनुमान चौक, दक्षिणी काली तिराहा, भीमगोरा, बैराज, हाईवे, चंडीघाट चौक अंडरपास से यू-टर्न लेकर देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे। आवश्यक सेवाओं के अलावा नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आने वाले भारी वाहनों को मंडावली से लक्सर, पथरी, सिंहद्वार होते हुए बालावाली पुल तक भेजा जाएगा।
देहरादून-ऋषिकेश, विक्रम की ओर से आने वाले ऑटो को जयराम मोड़ से यू-टर्न लेकर वापस भेजा जाएगा। ज्वालापुर से आने वाले ऑटो विक्रम शिवमूर्ति तिराहा से तुलसी चौक होते हुए देवपुरा तिराहा वापस आएंगे। जगजीतपुर से आने वाले सिंहद्वार से लौटेंगे। कनखल से आने वाले लोग तुलसी चौक से होकर लौटेंगे। बीएचईएल की ओर से आने वाले विक्रम/ऑटो, ई-रिक्शा टिबड़ी गेट, पुराना रानीपुर मोड से भगत सिंह चौक होते हुए ऋषिकुल तिराहा के अंदर वापस आएंगे।
सोमवार 8 अप्रैल को होने वाले सोमवती अमावस्या स्नान पर्व की तैयारियों का जायजा लेने के लिए एडीजी एपी अंशुमन और आईजी गढ़वाल करण सिंह नाग्याल शनिवार को हरिद्वार पहुंचे। मेला नियंत्रण भवन में बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये गये. मेले के क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है.
मेला नियंत्रण भवन पहुंचने पर एडीजी एपी अंशुमन और आईजी गढ़वाल करण सिंह नाग्याल को सलामी दी गई। एडीजी एपी अंशुमन ने कहा कि चुनाव के बीच पड़ने वाली सोमवती अमावस्या का स्नान काफी चुनौतीपूर्ण होता है. स्नानार्थियों के लिए भारी भीड़ होने की संभावना है। सभी तैयारियां पूरी रखें. अनावश्यक भीड़भाड़ को समाप्त कर यातायात योजना को ठोस ढंग से क्रियान्वित करें।
आईजी करण सिंह नाग्याल ने कहा कि मेला क्षेत्र से अस्थायी अतिक्रमण हटाया जाए। मनसा देवी, चंडी देवी रोपवे का भी भौतिक निरीक्षण किया जाय। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबले ने सोमवती स्नान उत्सव को लेकर यातायात और भीड़ नियंत्रण का खाका साझा किया और बैकअप प्लान के बारे में जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से मेला क्षेत्र को पांच सुपर जोन, 16 जोन तथा 39 सेक्टर में बांटा गया है। बैठक में एसपी ग्रामीण स्वप्न किशोर सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह, एएसपी संचार विपिन कुमार, एएसपी अपराध/यातायात पंकज कुमार गैरोला, सीओ सिटी जूही मनराल आदि मौजूद रहे।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh