7 नवंबर से छठ महापर्व की होगी शुरूआत
22-Oct-2024 2:20:17 pm
631
परिवार की खुशी व बच्चों की सलामती के लिए हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि से लेकर सप्तमी तिथि तक महिलाएं कठिन व्रत रखती हैं। दरअसल, वह छठ के महापर्व पर छठी मैया व सूर्य देव की पूजा करती हैं। इस साल छठ की तिथि को लेकर लोगों के मन में काफी असमंजस की स्थिति है। ऐसे में हम इस आर्टिकल में आपको बताएंगे कि किन दिन नहाय खाय, खरना होगा और कब आप छठ पूजा कर सकेंगे।
छठ पूजा की तिथि-
दिवाली के 6 दिन बाद छठी मैया की पूजा की जाती है। पंचाग की मानें तो इस साल 7 नवंबर की देर रात 12 बजकर 41 मिनट पर कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि शुरू होगी। 8 नवंबर की देर रात 12 इसका समापन है। इसका अर्थ है कि 7 नवंबर से छठ महापर्व की शुरूआत होगी। आप इस दिन संध्याकाल का अर्घ्य देंगे। सुबह का अर्घ्य 8 नवंबर को देना है।
कब होगा नहाय-खाय-
नहाय-खाय एक अहम पूजा है, जिसमें महिलाएं गंगा या अन्य किसी पवित्र नदी में स्नान कर सूर्य देव की पूजा करती हैं। यह 5 नवंबर को मंगलवार के दिन मनाई जाएगी। पंचांग की मानें तो नहाय खाय कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थि तिथि पर होता है।
खरना कब मनाया जाएगा-
खरना में महिलाएं निर्जला व्रत रख छठी मैया की पूजा करते हैं। यह 6 नंवबर को बुधवार के दिन मनाया जाएगा। खरना हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर होता है।