कोसरिया मरार पटेल समाज ने मनाई मां शाकंभरी जयंती
05-Feb-2025 3:08:12 pm
1229
महासमुंद। ग्राम नांदगांव में कोसरिया मरार पटेल समाज ने सोमवार को समाज की ईष्ट देवी मां शाकंभरी की जयंती मनाई। इस अवसर पर समाज की महिलाओं, बच्चों एवं पुरूषों ने माता के जयकारों के साथ कलश यात्रा निकाली।
कलश यात्रा पटेल समाज भवन से निकली और गांव भ्रमण के साथ सब्जियों का वितरण किया गया। समाज के प्रमुखों ने इस दौरान माता शाकंभरी की उत्पत्ति की कथा का विस्तार से वर्णन किया। कार्यक्रम में विशेष रूप से भंडारे का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज प्रमुखों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हिंदू धर्म में मां शाकंभरी देवी को मां दुर्गा का अवतार माना जाता है। पौष माह की पूर्णिमा तिथि को शाकंभरी जयंती मनाई जाती है। मां शाकंभरी देवी को ‘शाकाहार की देवी’भी कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक जब धरती पर भयंकर अकाल पड़ा था, तो मां शाकंभरी ने अपने भक्तों को सब्जियां और फल प्रदान कर उनके जीवन की रक्षा की थी। इसी वजह से शाकंभरी देवी कहा जाता है।