सोमवार को अपनी राशि के अनुसार भगवान शिव को अर्पित करें ये चीजें
10-Feb-2025 3:27:34 pm
1029
- बनी रहेगी महादेव की कृपा
हिंदू धर्म में हर तिथि और वार अपना विशेष महत्व रखती है. हिंदू धर्म में हर वार किसी न किसी देवता को समर्पित है. सोमवार का दिन भगवान शिव को समर्पित किया गया है. सोमवार का दिन बहुत ही पवित्र माना जाता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में सोमवार को भगवान शिव के पूजन का विधान है| हिंदू मान्यताओं के अनुसार, सोमवार को शिव जी का पूजन करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है. इस दिन जो भी भगवान शिव का पूजन करता है उस पर भगवान शिव विशेष कृपा करते हैं. सोमवार को भगवान शिव का पूजन करने वालों के जीवन की सारी मुश्किलें और परेशानियां समाप्त हो जाती हैं. घर में अन और धन का भंडार भरा रहता है. इस दिन भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए राशिनुसार कुछ विशेष चीजें भगवान शिव को पूजा के समय चढ़ानी चाहिए. इसके अलावा सोमवार को व्रत भी करना चाहिए|
राशिनुसार, भगवान शिव को चढ़ाएं ये चीजें-
मेष राशि के जातक सोमवार के दिन भगवान शिव को बेल पत्र चढ़ाएं.
वृषभ राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को खीर अर्पित करें.
मिथुन राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को भांग चढ़ाएं.
कर्क राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को आक के फूल चढ़ाएं.
सिंह राशि के जातक इस दिन भगवान शिव का अभिषेक करें.
कन्या राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को दूध की मिठाई चढ़ाएं.
तुला राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को इत्र चढ़ाएं.
वृश्चिक राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को पंचामृत चढ़ाएं.
मकर राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को नारियल और कलावा चढ़ाएं.
कुंभ राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को तिल के लड्डू चढ़ाएं.
मीन राशि के जातक इस दिन भगवान शिव को पीले फूल चढ़ाएं.
सोमवार को शिव जी के पूजन की विधि-
सोमवार के दिन ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर साफ वस्त्र पहनने चाहिए. फिर सूर्य देव को जल देना चाहिए. पंचामृत से विधिपूर्वक भोलेनाथ का अभिषेक करना चाहिए. एक चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर भगवान शिव की प्रतिमा या तस्वीर रखनी चाहिए. भगवान शिव को पूजा के समय सफेद चंदन का तिलक लगाना चाहिए. महादेव को सफेद फूल, धतूरा, भांग और बेलपत्र चढ़ाना चाहिए. महादेव के सामने देशी घी का दीपक जलाना चाहिए. सोमवार की व्रत कथा का पाठ करना या सुनना चाहिए. भगावन को खीर, फल और मिठाई का भोग लगाना चाहिए. अंत में आरती करके साद का वितरण करना चाहिए|