फाल्गुन अमावस्या 27 फरवरी को, करें ये उपाय
18-Feb-2025 3:08:07 pm
1315
- कालसर्प दोष से मिलेगी मुक्ति
सनातन धर्म में अमावस्या और पूर्णिमा तिथि को खास माना गया है जो कि हर माह में एक बार पड़ती है। पंचांग के अनुसार अभी फाल्गुन मास चल रहा है और इस माह पड़ने वाली फाल्गुन अमावस्या 27 फरवरी को है।
अमावस्या तिथि पर स्नान दान व पूजा पाठ करने की विशेष पंरपरा है। मान्यता है कि इस दिन अगर स्नान दान और व्रत किया जाए तो जीवन के कष्टों का निवारण हो जाता है अमावस्या तिथि पूर्वजों को समर्पित बताई गई हैं ऐसे में इस दिन पितृ पूजा भी श्रेष्ठ फल प्रदान करती है। ज्योतिष अनुसार अमावस्या के दिन अगर कुछ खास उपायों को किया जाए तो कालसर्प दोष से राहत पाई जा सकती है।
कालसर्प दोष से मुक्ति के उपाय-
ज्योतिष अनुसार अमावस्या पर चांदी के नाग नागिन की पूजा करना उत्तम होता है नाग नागिन की पूजा करने के बाद इन्हें किसी पवित्र नदी में प्रवाहित कर दें। ऐसा करने से कुंडली में कालसर्प दोष कम हो जाता है और शुभ फल प्राप्त होते हैं। मान्यता है कि इस पावन दिन पर पवित्र नदी में स्नान ध्यान करें और इसके बाद शिव के तांडव स्तोत्र का विधि पूर्वक पाठ करें। ऐसा करने से भगवान शिव की कृपा प्रापत होती है और कालसर्प दोष भी दूर हो जाता है।
अमावस्या की संध्या में तुलसी की विधिवत पूजा करें साथ ही इसके समक्ष घी का दीपक जलाएं और 108 बार तुलसी की परिक्रमा करें। ऐसा करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं अमावस्या के दिन इस उपाय को करने से लाभ होता है। इस दिन घी का दीपक ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व की दिशा में जलाना चाहिए।