कालाष्टमी पर करें इन चीजों का दान, दूर होगी जीवन की नकारात्मकता
18-Feb-2025 3:10:47 pm
1558
हिंदू धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन कालाष्टमी व्रत को खास माना गया है जो कि हर माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि पर मनाई जाती है।
यह तिथि भगवान भैरव को समर्पित है जो कि महादेव का ही उग्र रूप माने जाते हैं। कालाष्टमी के दिन भगवान भैरव की पूजा अर्चना करने से सभी प्रकार के भय और संकट का नाश हो जाता है।
मान्यता है कि बाबा भैरव अपने भक्तों की रक्षा करते हैं और उन्हें नकारात्मक शक्तियों से बचाते हैं। इस दिन भगवान भैरव की पूजा करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं।
इस बार कालाष्टमी व्रत 20 फरवरी को मनाया जाएगा। इस दिन पूजा पाठ के साथ ही गरीबों और जरूरतमंदों को दान जरूर दें। ऐसा करने से प्रभु का आशीर्वाद बना रहता है और नकारात्मकता दूर हो जाती हैं।
कालाष्टमी पर करें इन चीजों का दान-
ज्योतिष अनुसार कालाष्टमी के दिन काले तिल का दान जरूर करें मान्यता है कि काले तिल का दान करने से सभी पापों का नाश हो जाता है और जातक को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके अलावा इस दिन काले चने का दान अगर गरीबों और जरूरतमंदों को किया जाए तो सफलता हासिल होती है और धन की कमी भी दूर हो जाती है। कालाष्टमी के दिन आप लोहे की वस्तुओं का दान भी कर सकते हैं ऐसा करने से बाधाओं का अंत हो जाता है और सुख समृद्धि बनी रहती है।
कालाष्टमी के दिन काले रंग के वस्त्रों का दान करने से सभी प्रकार के रोगों से छुटकारा मिलता है और खुशहाली बनी रहती है इसके अलावा इस दिन आप नमक का भी दान कर सकते हैं ऐसा करने से धन लाभ के योग बनते हैं इस दिन तेल का दान करना भी अच्छा माना जाता है इससे कष्ट दूर हो जाते हैं। आप चाहें तो इस दिन फल का दान भी गरीबों और जरूरतमंदों को कर सकते है। ऐसा करने से आरोग्य लाभ होता है और बीामरियों से राहत मिलती है।