धर्म समाज

महाशिवरात्रि के दिन करें ये उपाय, हर मनोकामना होगी पूरी

इस साल महाशिवरात्रि 26 फरवरी 2025 को मनाई जाएगी, जो कि हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर पड़ती है. महाशिवरात्रि के इस पावन अवसर पर लोग विशेष पूजा-अर्चना और व्रत करके भगवान शिव की कृपा प्राप्त करते हैं. ऐसी मान्यता है कि महाशिवरात्रि के दिन कुछ विशेष उपाय करने से महादेव की असीम कृपा प्राप्त होती है और सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं|
महाशिवरात्रि पर करें ये लाभकारी उपाय-
महाशिवरात्रि के दिन कुछ विशेष उपाय करने से भोलेनाथ कृपा प्राप्त होती है और जीवन की कई समस्याओं से छुटकारा मिलता है. नीचे कुछ उपायों के बारे में बताया गया है|
1. शाम को दीपक जलाना-
संध्याकाल के समय यानी प्रदोष काल के समय शिव मंदिर में एक दीपक जलाना चाहिए, जो कि पूरी रात जलता रहे. मान्यता है कि ऐसा करने से धन संबंधी सारी समस्याएं दूर होती हैं और अपार धन-धान्य की प्राप्ति होती है|
2. आटे का शिवलिंग बनाना-
महाशिवरात्रि के दिन आटे से 11 शिवलिंग बनाकर उनका 11 बार जल से अभिषेक करना चाहिए. इस चमत्कारी उपाय को करने से संतान प्राप्ति के योग बनते हैं और वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है|
3. नंदी को हरा चारा खिलाना-
पौराणिक मान्यता के अनुसार नंदी बैल को भगवान शिव का वाहन माना गया है. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन नंदी बैल को हरा चारा खिलाएं. ऐसा करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और सारी परेशानियां दूर होती हैं|
4. अन्न का दान करना-
महाशिवरात्रि के दिन दिन गरीबों और जरूरतमंद व्यक्तियों को भोजन या अन्न का करना चाहिए. ऐसा करने से घर में कभी अन्न और धन की कमी नहीं होती है और पितरों की आत्मा को भी शांति मिलती है|
5. बेलपत्र का कारगर उपाय-
भगवान शिव को बेलपत्र के पत्ते अत्यंत प्रिय माने गए हैं. महाशिरात्रि के दिन 21 बेलपत्र पर चंदन से ‘ॐ नमः शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं. मान्यता है कि इससे सारी इच्छाएं पूरी होती हैं और भगवान शिव की विशेष कृपा मिलती है|
6. शमी के पत्ते और चमेली के फूल-
धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव को शमी के पत्ते बहुत प्रिय हैं. ऐसे में महाशिवरात्रि के दिन शमी वृक्ष के पत्तों को भगवान शिव की पूजा में शामिल करने से अपार धन-संपदा का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही, महाशिवरात्रि के दिन भोलेनाथ की पूजा में चमेली के फूलों का भी इस्तेमाल करना भी फलदायी होता है|
7. रुद्राभिषेक और महामृत्युंजय मंत्र-
महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक करने का विधान माना जाता है. साथ ही, इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप करना अत्यंत फलदायी होता है. धार्मिक मान्यता है कि इस दिन इन दोनों काम को करने से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और भगवान शिव की कृपा बरसती है|

Leave Your Comment

Click to reload image