29 मार्च से एक साथ रहेंगे शनि और राहु, साढ़ेसाती के दौरान राशियों में होगा बड़ा बदलाव
03-Mar-2025 3:18:59 pm
1127
29 मार्च का दिन ऐसा है जब शनि और राहु सब एक साथ हो रहे हैं। 29 मार्च को शनि अपनी स्वराशि कुंभ को छोड़कर मीन राशि में जा रहे हैं। मीन राशि गुरु की राशि है। इस राशि में अक्टूबर 2024 में राहु आए हैं। ऐसे में राहु और शनि एक साथ होकर कई राशियों के लिए परेशानी खड़ी करेगें। शनि और राहु के एक साथ आने के कारण शनि की साढ़ेसाती वाली राशियों पर खास प्रभाव होगा। खासकर मीन, मेष, कुंभ, सिंह और धनु राशि के लोगों को खासी परेशानी होगी। इस राशि के लोगों को एकस्ट्रा सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल 29 मार्च को शनि की साढ़ेसाती मेष राशि पर शुरू हो जाएगी। इसके अलावा कुंभ और मीन पर साढ़ेसाती पहले से चल रही है। मकर राशि के लोग साढ़ेसाती से फ्री हो जाएंगे। इसके अलावा शनि की ढैया सिंह और धनु राशि पर शुरू हो जाएगी|
शनि की साढ़ेसाती वाली राशियां किन बातों का ध्यान रखें-
शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या की राशियों को कुछ बातों का खास ध्यान रखना चाहिए। इन राशियों के लोगों को दुर्घटना से सावधान रहना चाहिए। ऐसी जगह ना जाएं जहां आपको रिस्क लगे। बिजनेस में पैसों से जुड़े फैसले इस दौरान अच्छे से रिसर्च करके लें। कोई भी काम करें,तो अच्छे से सोच लें, आनन-फानन में कोई भी फैसला लेने से बचें। शेयर मार्केट में अगर पैसा लगा रहे हैं, तो आपको सोचना समझना होगा। गरीबों की सेवा करें। घर को साफ सुथरा रखें। राहुकाल में कोई काम ना करें। सूर्य और मंगल को मजबूत करने के उपाय करें। बहुत ही जरूरी कोई काम हो तभी बाहर जाएं। शनिवार को अपने घर वाले और दोस्तों के साथ बैठकर रात में 8 बजे सरसों के तेल का दीपक लगाकर 108 हनुमान चालीसा का पाठ करें। प्रसाद का भोग लगाएं।