धर्म समाज

रंगभरी एकादशी, जानिए...तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त

सनातन धर्म में कई सारे पर्व त्योहार मनाए जाते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन रंगभरी एकादशी को बेहद ही खास माना गया है जो कि फाल्गुन माह में पड़ती है यह तिथि भगवान शिव और श्री हरि विष्णु को समर्पित है
मान्यता है कि रंगभरी एकादशी पर इनकी पूजा अर्चना करने से भक्तों को सुख समृद्धि का वरदान मिलता है। पंचांग के अनुसार हर साल फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर रंगभरी एकादशी या आमलकी एकादशी मनाया जाएगा। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रंगभरी एकादशी के दिन व्रत पूजन करने से साधक को मोक्ष की प्राप्ति होती है साथ ही जीवन के सारे दुख परेशानियां भी दूर हो जाती है। तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा रंगभरी एकादशी की तारीख और शुभ मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं तो आइए जानते हैं।
रंगभरी एकादशी की तारीख-
हिंदू पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि का आरंभ 9 मार्च को 8 बजकर 15 मिनट से होगी। समापन अगले दिन यानी की 10 मार्च 8 बजकर 5 मिनट पर हो जाएगा। ऐसे में उदया तिथि के अनुसार 10 मार्च को ही रंग भरी एकादशी का व्रत पूजन किया जाएगा।
रंगभरी एकादशी पूजा मुहूर्त-
एकादशी तिथि पर सूर्योदय सुबह 6 बजकर 44 मिनट। अभिजीत मुहूर्त दोपहर में 12 बजकर 13 मिनट से लेकर 1 बजे तक रहेगा। वही अमृत काल मुहूर्त शाम को 6 बजकर 12 मिनट से लेकर 7 बजकर 52 मिनट तक होगा। ब्रह्म मुहूर्त प्रात: काल में 5 बजकर 7 मिनट से लेकर 5 बजकर 55 मिनट तक रहेगा। वही व्रत का पारण 11 मार्च को सुबह 6 बजकर 35 मिनट से लेकर 8 बजकर 13 मिनट के बीच किया जाएगा।

Leave Your Comment

Click to reload image