धर्म समाज

मंगलवार के दिन जरूर करें इन मंत्रों का जाप, मिलेंगे विशेष लाभ

सप्ताह में प्रत्येक दिन देवी-देवी देवताओं की उपासना के लिए समर्पित है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार का दिन हनुमान जी की उपासना के लिए समर्पित है. हिन्दू धर्म शास्त्रों के अनुसार, हनुमान जी अष्टचिरंजीवी देवताओं में से एक हैं. मान्यता है कि आज भी हनुमान जी धरती पर वास करते हैं और भक्तों की प्रार्थना का निवारण करते हैं. ऐसे में मंगलवार के दिन उनकी उपासना करने से व्यक्ति को रोग, दोष और अन्य बाधाओं से मुक्ति मिल जाती है. आइए पढ़ते हैं हनुमना जी के कुछ चमत्कारी मंत्र-
मंगलवार के दिन करें इन मंत्रों का जाप-
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय विश्वरूपाय अमितविक्रमाय प्रकट-पराक्रमाय महाबलाय सूर्यकोटिसमप्रभाय रामदूताय स्वाहा|
मंगलवार के दिन इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को यश-कीर्ति की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है|
ॐ नमो हनुमते रुद्रावताराय रामसेवकाय रामभक्तितत्पराय रामहृदयाय लक्ष्मणशक्ति भेदनिवावरणाय लक्ष्मणरक्षकाय दुष्टनिबर्हणाय रामदूताय स्वाहा|
इस मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है और जीवन में आ रही बाधाएं दूर हो जाती है|
ॐ हं हनुमत्ये नमो नमः
श्री हनुमत्ये नमो नमः
जय जय हनुमत्ये नमो नमः
श्री राम दुताय नमो नमः
इन मंत्रों का जाप करने से घर-परिवार में उत्पन्न हो रही नकारात्मक ऊर्जा दूर हो जाती है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है|
हनुमान जी के मंत्रों का प्रभाव-
मान्यता है कि हनुमान जी मंत्रों का जाप करने से व्यक्ति के सभी दुःख और कष्ट समाप्त हो जाते हैं और चिंताएं दूर हो जाती है.
इसके साथ मंगलवार के दिन इन मंत्रों का जाप करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और आशीर्वाद प्रदान करते हैं.
इन मंत्रों का जाप शुद्ध मन और तन से करने से रुके हुए कार्य पूरे होने लगते हैं और सभी क्षेत्रों में सफलता मिलती है.
मंगलवार के दिन मंत्र जाप करने से ग्रहों के कारण आ रही समस्याएं भी दूर हो जाती है और कई प्रकार के दोष भी दूर हो जाते हैं|

Leave Your Comment

Click to reload image