धर्म समाज

चौथे बड़े मंगल पर इस विधि से करें पूजा, हनुमान जी की होगी कृपा

ज्येष्ठ के महीने में हनुमान जी की विधि विधान से पूजा करें और श्रद्धा अनुसार मंदिर या गरीबों में दान आदि करें. हर हनुमान जी भक्त के लिए बड़ामंगल का बहुत धार्मिक मान्यता है. बड़ा मंगल या बुढ़वा मंगल पर व्रत का संकल्प करने और हनुमान जी की पूजा अर्चना करने से जीवन के सभी संकट दूर हो जाते हैं. हनुमान जी की कृपा से कर्ज संबंधी दिक्कतों से लेकर कई अन्य समस्याओं को दूर किया जा सकता है. आइए चौथे बड़ा मंगल के बारे में जानें|
कब है चौथा बड़ा मंगल-
ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि पर मंगलवार के दिन चौथा बड़ा मंगल पड़ रहा है. वैदिक पंचांग की मानें तो अष्टमी तिथि 02 जून को रात 08 बजकर 35 मिनट से शुरू होने वाला है और रात 03 जून 09 बजकर 56 मिनट पर तिथि का समापन हो रहा है.03 जून को बड़ा मंगल, धूमावती जंयती के साथ ही मासिक दुर्गाष्टमी का पर्व है|
ब्रह्म मुहूर्त सुबह 04 बजकर 02 मिनट से लेकर 04 बजकर 43 मिनट तक होगा.
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 38 मिनट से लेकर 03 बजकर 34 मिनट तक होगा.
गोधूलि मुहूर्त शाम 07 बजकर 14 मिनट से लेकर 07 बजकर 35 मिनट तक होगा.
निशिता मुहूर्त रात्रि 11 बजकर 59 मिनट से लेकर 12 बजकर 40 मिनट तक होगा|
बड़ा मंगल पूजा विधि-
बड़ा मंगल के दिन स्नान करें और साफ लाल वस्त्र धारण करें और ध्यान करें.
मंदिर की सफाई करें और गंगाजल का छिड़काव करें.
चौकी पर लाल या पीला कपड़ा बिछा दें और हनुमान जी की मूर्ति स्थापित कर दें.
हनुमान जी को लाल चोला चढ़ाएं, फूल अर्पित करें.
इसका बाद पान, फल, बूंदी के लड्डू व मिठाई अर्पित करें.
दीपक जलाकर सच्चे मन से हनुमान जी की आरती करें और पूजा संपन्न करें.
अब अंत में भक्तों में प्रसाद बांटे|
बड़ा मंगल के उपाय-
कर्ज की समस्या होगी दूर
कर्ज से छुटकारा पाना है तो बड़ा मंगल पर पूजा के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ हनुमान जी के सामने बैठकर करें. इसके बाद कुछ विशेष चीजों का दान करें. इस उपाय से कर्ज संबंधी समस्याएं दूर होंगी और हनुमान जी कृपा बरसाएंगे|
सभी दुख होंगे दूर-
हनुमान जी को प्रसन्न करना है तो बड़े मंगल को राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से ऐसा हो सकता है. जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति हो सकती है और इस पाठ को हनुमान जी के सामने बैठ करने से जीवन के सभी दुख और संकट दूर होते हैं|

Leave Your Comment

Click to reload image