सावन में कुछ कामों को करने से बचना चाहिए
28-Jun-2025 3:08:03 pm
987
सावन का महीना देवों के देव महादेव की आराधना करने के लिए समर्पित होता है. भोलेनाथ को प्रसन्न करने और उनकी कृपा पाने के लिए सावन अत्यंत पावन माना जाता है. यह महीना व्रत-उपवास के लिए खास माना गया है. साल 2025 में सावन की शुरुआत 11 जुलाई से होने वाली है. शिव भक्त इस पूरे महीने भोलेनाथ की पूजा-अर्चना में लीन रहते हैं. सावन के महीने में पूजा-पाठ के साथ कुछ विशेष नियमों का पालन करना भी जरूरी होता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन में कुछ काम करने से बचना चाहिए. अगर आप इन कार्यों को करते हैं, तो भगवान शिव की कृपा से वंचित रह सकते हैं|
बाल और दाढ़ी न कटवाएं-
सावन में बाल या दाढ़ी कटवाना शुभ नहीं माना जाता है. धार्मिक मान्यता है कि सावन में बाल या दाढ़ी कटवाने से कार्यों में रुकावटें आ सकती हैं और सकारात्मक ऊर्जा में कमी हो सकती है|
शरीर पर तेल न लगाएं-
स्कंद पुराण के मुताबिक, सावन में शरीर या सिर पर तेल लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव बढ़ता है. सावन के सोमवार के दिन शरीर पर तेल लगाना पूरी तरह वर्जित माना गया है. सावन में तेल के मालिश भी नहीं करनी चाहिए|
दही का सेवन न करें-
सावन के महीने में दही खाना वर्जित माना जाता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, सावन में दही खाने से शुक्र दोष उत्पन्न हो सकता है. इसके अलावा, व्यक्ति को भाग्य का साथ भी नहीं मिलता है|
जमीन पर सोने की सलाह-
सावन में जो व्यक्ति सावन में व्रत करते हैं, उन्हें बिस्तर पर नहीं सोना चाहिए. इसके अलावा, सावन के महीने में कांसे के बर्तन में भोजन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना धार्मिक दृष्टि से अशुभ होता है|