धर्म समाज

जानिए मां लक्ष्मी जी को प्रसन्न करने के उपाय

हिंदू धर्म के अनुसार सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित है. आज शुक्रवार का दिन है और आज का दिन धन की देवी मां लक्ष्मी को समर्पित है.इस दिन मां लक्ष्मी का विधि-विधान से पूजन किया जाता है. यदि आप अपने जीवन में आर्थिक संकटों से जूझ रहे हैं तो आज यानि शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी का पूजन करें.  यदि मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो आपकी समस्याओं का समाधान होगा

शुक्रवार के उपाय
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए सुबह उठकर स्नान आदि कर सफेद रंग के वस्त्र धारण करें. इसके बाद मां लक्ष्मी के श्री स्वरूप की तस्वीर के समक्ष खड़े होकर श्री सूक्त का पाठ करें.

मां लक्ष्मी को कमल का फूल अतिप्रिय है और शुक्रवार के दिन पूजा करते समय यदि उन्हें कमल का फूल अर्पित किया जाए तो जातक की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

आर्थिक संकट से बचने के लिए मां लक्ष्मी के गजलक्ष्मी स्वरूप की पूजर करना चाहिए. मान्यता है कि ऐसा करने से संपत्ति और संतान दोनों की प्राप्ति होती है.

शुक्रवार के दिन घर से निकलते समय थोड़ा सा दही चीनी खाकर निकलें. ऐसा करने से कार्यों में सफलता हासिल होगी.

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए पूजन करने के बाद उन्हें शंख, कौड़ी, कमल, मखाना, बताशा जरूर अर्पित करें.

यदि पति पत्नी के रिश्तें में तनाव चल रहा है तो उन्हें शुक्रवार के दिन अपने बेडरूम में प्रेमी पक्षी जोड़े की लगानी चाहिए. कुछ ही दिनों में आपको बदलाव नजर आएगा |

Leave Your Comment

Click to reload image