सोशल मीडिया

KBC में आई नजर छत्तीसगढ़ की मनीषा शर्मा

झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की एक छोटे से गांव की प्रतिभा अब पूरे देश में छा गई है। हम बात कर रहे हैं महासमुंद जिले के झलप गांव की रहने वाली मनीषा शर्मा की। वे मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के मशहूर शो केबीसी में सोमवार को नजर आई। हालांकि उनकी आधे हिस्सा का प्रसारण मंगलवार रात को होगा। तभी पता चल पाएगा वे कौन बनेगा करोड़पति शो में कितनी राशि जीती हैं।

मनीषा ने बताया कि केबीसी की शो में जाने के लिए मां और पिता का हाथ है। वे कहते थे बेटी तुम पढ़ाई-लिखाई में अच्छी हो। केबीसी में जाने के लिए प्रयास करो। केबीसी एक अच्छा प्लेटफार्म है। आखिरकार मनीषा ने लगभग तीन साल के मेहनत करने के बाद केबीसी के शो में कदम रखा। मनीषा बतातीं है कि गांव में आठवीं तक पढ़ाई की। इसके बाद रायपुर, भिलाई से सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की। फिलहाल मनीषा रायपुर में ई-कामर्स कंपनी में सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। वहीं मनीषा का माता सुधा शर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पिता सुरेश कुमार शर्मा सिविल इंजीनियर है।

मनीषा कहतीं है कि मिलेनियम स्टार अमिताभ बच्चन के पास बैठना सपना था। आखिरकार उनका यह सपना कौन बनेगा करोड़पति खेल में पूरा हुआ। मनीषा ने आगे कहा कि केबीसी में कई तरह की सवाल-जवाब हुए। इस बीच अमिताभ सर ने जिस तरह से सवाल करते थे, उसी तरह से मजेदार जवाब भी देते थे। मनीषा का कहना है कि अमिताभ बच्चन छत्तीसगढ़ के बारे में कला, संस्कृति, भाषा, बोली से वाफिक है। वे छत्तीसगढ़ के बारे में हमेशा जानने के लिए उत्सुक रहते हैं | 

Leave Your Comment

Click to reload image