सोशल मीडिया

यूट्यूब पर वर्चुअली रिलीज़ हुआ छत्तीसगढ़ का पहला गरबा गीत "गीत ले बलावउँ माँ"

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ का पहला छत्तीसगढ़ी गरबा गीत "गीत ले बलावउँ माँ" आज  को अभिषेक मूवीज वर्ल्ड रायपुर के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, इस गाने की सिंगर गोपा सान्याल ने स्वयं इसे क्लिक करके वर्चुअल रिलीज़ किआ।इस गीत को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है क्योंकि इस गीत को बनाने में पूरी टीम ने मेहनत लगा दी है.अब तक छत्तीसगढ़ में वॉलीवुड और फिल्मी गरबा गाने चलन देखने को मिल रहा था।

लेकिन इस प्रयास के बाद छत्तीसगढ़ी गरबा गीत का ट्रेंड शुरू किया है गोपा और चम्पेश्वर की जोड़ी ने।इस गीत को सुनते ही लोग अपने आप ही थिरकने लगेंगे, गीत के बोल जितने अच्छे हैं उतनी ही अच्छी उनकी धुन है ,इस गीत को छत्तीसगढ़ के युवा गीतकार चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी ने लिखा है और साथ ही साथ इस गीत को चम्पेश्वर गिरि गोस्वामी ने शानदार संगीत से सजाया है,गीत संगीत को खूबसूरती से अपनी गायिकी  से मुग्ध किया है दूरदर्शन , आकाशवाणी की न्यूज़ एंकर गोपा सान्याल ने।उन्होंने इस गीत को गाकर इस गीत में जान डालने का काम किया है,म्यूजिक अरेंजर सौरभ महतो के उम्दा काम किया है। 

अपनी तरह से अलग अंदाज में बने इस गीत को देखकर व सुनकर दर्शक आनंद विभोर हो जाएंगे, गीत में स्वयं गोपा सान्याल ने  उम्दा प्रस्तुतिकरण दिया है। भी किया है।इस गीत का शानदार विमोचन अभिषेक मूवीज वर्ल्ड के ऑफिस में हुआ, जहां प्रमुख रूप से गीत संगीत से जुड़े गणमान्य लोग और पूरी टीम के लोग उपस्थित थे, साथ ही इलेक्ट्रॉनिक मीडिया,प्रिंट मीडिया व कला जगत की हस्तियों के बीच इस गीत को एक शानदार समारोह में रिलीज किया गया।आये हुए अतिथियों ने इसे सराहा अपनी प्रतिक्रियाएं दी।

अभिषेक मूवीज वर्ल्ड के टीम में भी इस गाने को लेकर जोश और उत्साह नज़र आया।शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत से जुड़ी गोपा सान्याल का इस गाने के माध्यम से छत्तीसगढ़ी गायिकी में अब एंट्री हो गयी है। इस नवरात्रि में उन्होंने दर्शकों को उनके दो गाने सुनने मिलेंगे।अगला गाना बूँदेलखंडी जसगीत 9 अक्टूबर को अभिषेक म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा रिलीज़ होगा।पूरी टीम को गरबा सहित बुंदेली जसगीत के जबर्दस्त हिट होने की उम्मीद है।गीत की सिंगर गोपा सान्याल ने सभी से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए सोशल डिसटेंसिंग और सावधानियों के साथ नवरात्र का पर्व मनाए।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image