यूट्यूब पर वर्चुअली रिलीज़ हुआ छत्तीसगढ़ का पहला गरबा गीत "गीत ले बलावउँ माँ"
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ का पहला छत्तीसगढ़ी गरबा गीत "गीत ले बलावउँ माँ" आज को अभिषेक मूवीज वर्ल्ड रायपुर के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ, इस गाने की सिंगर गोपा सान्याल ने स्वयं इसे क्लिक करके वर्चुअल रिलीज़ किआ।इस गीत को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह दिख रहा है क्योंकि इस गीत को बनाने में पूरी टीम ने मेहनत लगा दी है.अब तक छत्तीसगढ़ में वॉलीवुड और फिल्मी गरबा गाने चलन देखने को मिल रहा था।
अभिषेक मूवीज वर्ल्ड के टीम में भी इस गाने को लेकर जोश और उत्साह नज़र आया।शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत से जुड़ी गोपा सान्याल का इस गाने के माध्यम से छत्तीसगढ़ी गायिकी में अब एंट्री हो गयी है। इस नवरात्रि में उन्होंने दर्शकों को उनके दो गाने सुनने मिलेंगे।अगला गाना बूँदेलखंडी जसगीत 9 अक्टूबर को अभिषेक म्यूजिक वर्ल्ड द्वारा रिलीज़ होगा।पूरी टीम को गरबा सहित बुंदेली जसगीत के जबर्दस्त हिट होने की उम्मीद है।गीत की सिंगर गोपा सान्याल ने सभी से अपील की है कि कोरोना को देखते हुए सोशल डिसटेंसिंग और सावधानियों के साथ नवरात्र का पर्व मनाए।