सपना चौधरी ने बोट पर किया जबरदस्त डांस, देखें विडियो
मुंबई :- हरियाणा की फेमस डांसर सपना चौधरी का आज हर कोई दीवाना है, सपना ने अपने दम पर अपनी पहचान बनाई है। बीते साल सपना ने गुपचुप शादी और बच्चे को जन्म देकर हर किसी को हैरान कर दिया था। सोशल मीडिया पर सपना काफी एक्टिव रहती हैं आए दिन नई नई तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती है।
झूठा सच @ रायपुर /
हाल ही में सपना ने वीडियो शेयर किया है जिसमे वो पिंक स्वेटशर्ट पहने हुए है और बोट में मस्ती करती नजर आ रही है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने नीरज श्रीधर का 'हवा में उड़ती जाए' गाना लगाया है। सपना ने यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- "Darling shine. that's all। वीडियो के बाद सपना ने कई तस्वीरें भी पोस्ट की हैं जिसमे मे बोट पर बैठकर अलग अलग पोज दे रही हैं।