सोशल मीडिया

फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग रद्द

ओमिक्रॉन और कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए वाईआरएफ ने सलमान खान की टाइगर 3 के शूटिंग शेड्यूल को फिलहाल के लिए रद्द करने का ऐलान कर दिया है. ये शूटिंग दिल्ली में होनी थी और दिल्ली में ऐसा कोरोना बम फूटा है जिसकी वजह से बॉलीवुड ने फिलहाल के लिए दिल्ली से तौबा कर ली है. दिसंबर में दिल्ली में रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन और रणवीर सिंह अपनी-अपनी फिल्मों के शूट कर रहे थे, ये सब नए साल की छुट्टियां मनाने गए थे और वापस सभी ने लौटकर ये फैसला लिया है कि दिल्ली से अभी तौबा की जाए इसलिए कैटरीना ने अपनी फिल्म मैरी क्रिसमस, रणवीर-आलिया की फिल्म रॉकी और पिंकी की प्रेम कहानी के बाद अब सलमान की फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग पोस्टपोन कर दी गई है.

सुपरस्टार सलमान खान और कैटरीना कैफ की ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर जोड़ी, बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' के लिए एक बार फिर से साथ आ रहे हैं. दोनों टाइगर 3 के अहम शूटिंग शेड्यूल के लिए जनवरी के मध्य में नई दिल्ली जा रहे थे, जहां फिल्म की अधिकतर शूटिंग होनी थी! हालांकि, नई दिल्ली सहित पूरे भारत में ओमिक्रॉन के खतरे और कोविड-19 मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए यशराज फिल्म्स ने इस शूटिंग शेड्यूल को स्थगित कर दिया है.
 
एक ट्रेड सोर्स इंफॉर्मर ने बताया, "बड़े आउटडोर शेड्यूल का प्लान करने के लिए यह सही समय नहीं है. ओमिक्रॉन का खतरा लगातार बढ़ रहा है और इसके मद्देनजर समझदारी इसी में है कि निर्माता इस संवेदनशील समय में सतर्क रहें. नई दिल्ली सहित पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए 15-दिन का शेड्यूल, जो 12 जनवरी से शुरू होने वाला था, फिलहाल टाल दिया गया है. अब इस शेड्यूल को बाद में प्लान और एक्जीक्यूट किया जाएगा." मनीष शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म बड़े पर्दे पर ट्रू ब्लू हिंदी सिनेमा को सेलिब्रेट करेगी और लोगों को सिनेमाघरों में वापस ले आएगी.
 
"टाइगर 3 की टीम ने दुनिया भर के कई शहरों का दौरा किया है क्योंकि इस एक्शन स्पेक्टेकल फ्रैंचाइज़ी के तीसरे इंस्टॉलमेंट में टाइगर और जोया अपने सबसे खतरनाक मिशन पर हैं. निर्देशक मनीष शर्मा और वाईआरएफ बेहद बड़े स्केल पर फिल्म को शूट करना चाहते हैं. इसके लिए महामारी के दौरान भी चुनौतीपूर्ण शूटिंग शेड्यूल को शानदार ढंग से पूरा करने में वे कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते. इसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है. इसलिए, अगर उन्होंने दिल्ली में शेड्यूल को टालने का फैसला किया है, तो यह निश्चित रूप से प्रोडक्शन हाउस का बहुत सोचा-समझा फैसला होगा |
 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh