सोशल मीडिया

कन्नड़ सिनेमा के मशहूर अभिनेता राजेश का निधन

कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता राजेश  का शनिवार को करीब 2:30 बजे निधन हो गया. उनकी उम्र 89 साल थी. वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनकी सेहत में बहुत सुधार नहीं हो रहा था. तबियत बिगड़ने पर उन्हें 9 फरवरी 2022 को बैंगलोर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन वो आज सुबह इस दुनिया को छोड़ कर चले गए. उनके जाने की खबर ने कन्नड़ सिनेप्रेमियों  को शोक में डाल दिया है. 89 साल को उम्र किडनी की समस्याओं से जूझ रहे थे. इसी वजह से लंबे समय से उनका इलाज चल रहा था. जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया तब उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका. कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में उनका अभूतपूर्व योगदान रहा है. केवल सिनेमा ही नहीं बल्कि रंगमंच के भी वो बेहतरीन कलाकार थे.

मिली जानकारी के मुतबिक पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती एक्टर राजेश को वेंटिलेटर पर रखा गया था. उनके निधन के बाद कन्नड़ सिनेमा से जुड़े लोग और फैंस सदमें में हैं. उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था आज शाम 6 बजे बेंगलुरु में उनके विद्यारण्यपूरा स्थित आवास पर की जाएगी. एक्टर ने अपने बेहतरीन अभिनय से कई दशकों तक  का मनोरंजन किया वहीं नए उभरते कलाकारों से लिए प्रेरणास्रोत रहे. उन्होंने कई फिल्मों और नाटकों में बेहतरीन अभिनय किया जिसके लिए वो आज भी चर्चित हैं.
 
राजेश का असली नाम विद्यासागर था. उन्होंने अपने स्टेज नाम को अपना लिया था. उनका जन्म 15 अप्रैल 1932 में हुआ था. उन्हें ‘काला तपस्वी’ से बहुत पहचान मिली. कन्नड़ सिनेमा में उनके काम को सराहा गया. उन्होंने 60 से लेकर 80 के दशक तक कई फिल्में और नाटक में अपनी अहम भूमिका निभाई. राजेश फिल्म एक्ट्रेस आशा रानी के पिता थे जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया. राजेश ने अपनी एक नाटक मंडली बनाई जिसका नाम शक्ति ड्रामा बोर्ड है. उन्होंने विष सर्प, नंदा दीपा, चंद्रोदय और कित्तूर रानी चेन्नम्मा जैसे लोकप्रिय नाटकों का मंचन किया था. राजेश ने एक्टिंग के साथ-साथ गायकी में भी अपना हाथ अजमाया था | 

Leave Your Comment

Click to reload image