सोशल मीडिया

भारत से अपने देश पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस सुषमा अधिकारी

नेपाल की रहने वाली सुषमा अधिकारी को भारत में आकर पहचान मिली है. मुख्य तौर पर वे भोजपुरी सिनेमा में काम करती हैं और अभिनय के अलावा वे अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से भी लोगों का अटेंशन लेती हैं. एक्ट्रेस इन दिनों अपने मुल्क में हैं और इसी बीच उन्होंने अपनी कुछ लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं.रेड कलर की वनपीस ड्रेस में सुषमा काफी अट्रैक्टिव दिख रही हैं. 
अभिनेत्री ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में 'गुड टाइम्स' लिखा है. यकीनन जब भी कोई दूसरे मुल्क से अपने वतन में पहुंचता है तो उसके लिए ये बेहतर वक्त ही होता है.यहां वे अपने पसंदीदा जायके का लुत्फ लेते देखीं जा सकती हैं. उनकी इस लाइट डिश को देखकर लगता है कि वे अपनी फिटनेस का खास ध्यान रखती हैं. एक्ट्रेस अपने ग्लैमरस लुक की आए दिन ही तस्वीरें शेयर करती हैं. स्टाइलिश लुक के मामले में वे बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती हैं.
ये तस्वीर अभिनेत्री के अपकमिंग भोजपुरी फिल्म के शूटिंग लोकेशन की है.सुषमा एक पेशेवर मॉडल हैं और वे कई म्यूजिक वीडियोज, टेलीविजन विज्ञापनों, प्रिंट विज्ञापनों में नजर आती हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुछ नेपाली और भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है. बहुत कम लोगों को इस बात की जानकारी है कि सुषमा मशहूर सिंगर उदित नारारण द्वारा गाए गाने 'जीना मरना तोरे संग' सॉन्ग पर परफोर्म कर चुकी हैं. यह एक भोजपुरी गाना है |

Leave Your Comment

Click to reload image