सोशल मीडिया

छत्तीसगढ़ पहुंची एक्ट्रेस भाग्यश्री ने किया रैम्प-वॉक

  •  भाग्यश्री बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री होंगी जो बस्तर पहुंची
झूठा सच @ रायपुर / जगदलपुर :-  करोड़ों युवाओं के दिलों की धड़कन "मैंने प्यार किया" सुपरहिट मूवी की अभिनेत्री औऱ बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा भाग्यश्री एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने जगदलपुर पहुँची हैं। भाग्यश्री जगदलपुर में आयोजित इंडियाज स्टार ब्यूटी अवार्ड में शामिल होकर ब्यूटीशियन प्रतिभागियों को अवार्ड अपने हांथों से दिया।

बता दे कि, भाग्यश्री बॉलीवुड की पहली अभिनेत्री होंगी जो बस्तर पहुंची हैं। वहीं स्टार बियूटी बिजनेस अवार्ड शो में भाग्यश्री के आते ही सभी लोगों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान मंच में मौजूद अदाकारा भाग्यश्री ने रैम्प-वॉक करके सबका मन मोह लिया। और कहा कि, बस्तर देखने का मन बन गया था, लोग कहते थे कि यंहा कोई नहीं आ सकता, लेकिन इतनी सुंदर जगह में आकर बहुत खुशी हुई है, और इंवेंट में शामिल सभी प्रतिभागियों को ब्यूटीशियन का क्षेत्र को बेहतर बताया है। 

वहीं इवेंट मेंबर्स ने बताया है की जगदलपुर में इवेंट के जरिए हम एक प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं। ताकि ब्यूटी फील्ड समेत अन्य फील्ड वालों को एक मंच मिल सके, और इसके लिए भाग्य श्री का आगमन बस्तर में हुआ है। इस शो में शामिल होने के लिए बस्तर समेत अन्य जगहों से कई मेकअप आर्टिस्ट पहुँचे हैं। और अपनी कला का बेहतर प्रदर्शन करने वालों को अवार्ड अभिनेत्री भाग्यश्री से दिया गया है। इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बस्तर सहित उड़ीसा और महाराष्ट्र से भी प्रतिभागी पहुंचे हैं।

Leave Your Comment

Click to reload image