सोशल मीडिया

मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय गुप्ता हुए कोरोना से संक्रमित

कोरोना वायरस एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री पर अपना असर दिखा रहा है। अब फिल्ममेकर संजय गुप्ता इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। हालांकि, उन्हें कोई लक्षण नहीं हैं। कोरोना की गिरफ्त में आने की जानकारी डायरेक्टर ने खुद सोशल मीडिया पर एक ट्वीट के जरिए फैंस को दी संजय गुप्ता ने ट्वीट करते हुए कैप्शन में लिखा- कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। अगले कुछ दिनों के लिए बैडरूम बाउंड हो गया है। अच्छा महसूस कर रहा हूं। कोई लक्षण नहीं हैं। कंपनी के लिए किताबें और चाय है।इस ट्वीट के साथ उन्होंने अपने बैडरूम, किताबों और चाय की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस ट्वीट को देखने के बाद यूजर्स उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं।काम की बात करें तो निर्देशक के पास रितेश देशमुख और फरदीन खान स्टारर 'शूटआउट' और उनके होम प्रोडक्शन 'विस्फोट' जैसी फिल्में पाइपलाइन में हैं।
videoTested positive for Covid. Bedroom bound for next few days. Feeling fine. No symptoms.  

Leave Your Comment

Click to reload image