सोशल मीडिया

काली' की पोस्टर पर श्रीकृष्ण की फोटो देखे भड़का संत समाज

कुछ दिनों पहले एक फिल्म आई थी, जिसका टाइटल था 'काली'  इस फिल्म को लेकर कोई भी कॉन्ट्रोवर्सी नहीं हुई थी, जब तक इसका पोस्टर सामने नहीं आया था. इस डॉक्यूमेंट्री के पोस्टर में मां काली को सिगरेट पीते हुए दिखाया गया है. इतना ही नहीं, मां काली के एक हाथ में LGBTQ समुदाय का ध्वज भी दिखाया है. इस फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद खूब बवाल मचा था और अब एक बार फिर से एक और पोस्टर को लेकर बवाल उठ रहा है. इस फिल्म के पोस्टर में श्रीकृष्ण की तस्वीर को ऐसी जगह दिखाया गया है कि संत समाज भड़क गया.

5 अगस्त यानी कल संतोष उपाध्याय द्वारा निर्देशित फिल्म 'मासूम सवाल'  रिलीज हो रही है. लेकिन रिलीज से सिर्फ एक दिन पहले ही इस फिल्म को लेकर बवाल हो गया है.आपको बता दें कि फिल्म के पोस्टर में सेनेटरी पैड पर भगवान कृष्ण की तस्वीर बनाई गई है. जिसे लेकर लोग अपने तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं, संत समाज भी इस पोस्टर से नाराज लग रहा है. पोस्टर पर हो रहे इस बवाल के चलते डायरेक्टर संतोष उपाध्याय और एक्ट्रेस एकावली खन्ना ने बयान जारी किया है.

न्यूज एजेंसी के अनुसार जब एकावली से पूछा गया कि क्या उन्हें पोस्टर के विवाद को लेकर जानकारी है? तो एकावली ने बताया कि 'मुझे इस तरह के विवाद की कोई सूचना नहीं है. मैं सिर्फ इतना बता सकती हूं कि मेकर्स का ऐसा करने का कोई इरादा नहीं था. वो किसी की भी भावना को ठेस नहीं पहुंचाना चाहते हैं. इसका पूरा मकसद पीरियड्स को लेकर चली आ रही दकियानूसी सोच को बदलना था. अंधविश्वास के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. ऐसे में महिलाओं पर जबरन प्रथाएं थोपना गलत है.'फिल्म 'मासूम सवाल' के डायरेक्टर ने फिल्म के पक्ष में कहा कि 'कई बार हमारा चीजों को देखने का नजरिया बहुत अलग होता है. नजरिए की वजह से ही गलतफहमी पैदा होती है. फिल्म की कहानी पीरियड्स पर बेस्ड है इसलिए पैड दिखाना जरूरी हो जाता है. फिल्म के पोस्टर में पैड है और श्री कृष्ण भी है. |


 

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh