खेल

भारत ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी का फैसला

मुम्बई। भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में शुक्रवार को टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
भारतीय टीम कुलदीप यादव के तौर पर एक प्रमुख स्पिनर के साथ खेल रही है। दूसरे स्पिनर रवींद्र जडेजा खेल रहे हैं। तेज गेंदबाजी का आक्रमण मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर और खुद कप्तान हार्दिक संभालेंगे। वहीं ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने बताया कि ऐलेक्स केरी बीमार हैं और वह वापस टीम होटल लौट चुके हैं। इसलिए जॉश इंग्लिस को शामिल किया गया है। वहीं डेविड वॉर्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं इसलिए मिचेल मार्श ऑपनिंग करेंगे।
ऑस्ट्रेलिया- ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, जॉश इंग्लिस, कैमरन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टॉयनिस, शॉन ऐबट, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा।
भारत- शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।

Leave Your Comment

Click to reload image