खेल

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज की IAS अवनीश शरण ने की तारीफ

  • ट्विटर में कही ये बात
रायपुर। छग के IAS अधिकारी अवनीश शरण ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज सिराज की तारीफ की है. दरअसल सिराज को प्लेयर ऑफ द मैच जीतने के बाद प्राइज मनी के तौर पर 5000 यूएस डॉलर दिए गए। यानी कि करीब 4,15,451 भारतीय रुपये। लेकिन सिराज ने अपनी ये सारी धनराशि श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ को दे दी। सिराज के इस अच्छे काम के लिए मैच के बाद उनकी प्रशंसा जमकर की जा रही है। बता दें कि श्रीलंका में एशिया कप के दौरान लगभग हर मुकाबले में बारिश ने बाधा डाली। लेकिन श्रीलंका के ग्राउंड स्टाफ ने हर एक मुकाबले में मैदान को सही करने में पूरा जोर लगाया। जिसके चलते मैचों का निर्णय निकल पाया।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को एशिया कप के फाइनल मुकाबले में 10 विकेट से हरा दिया। इस मुकाबले में श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने लंका को मात्र 50 रन पर ऑलआउट कर दिया। जिसके बाद टीम इंडिया ने आसानी से 6.1 ओवर्स में ये मुकाबला जीत गई। इस मैच के हीरो मोहम्मद सिराज रहे, जिन्होंने 6 विकेट लेकर श्रीलंका की बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। सिराज को उनके शानदार खेल के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया। जिसके बाद उन्होंने एक और दिल जीतने वाला काम किया।

Leave Your Comment

Click to reload image

Jhutha Sach News

news in hindi

news india

news live

news today

today breaking news

latest news

Aaj ki taaza khabar

Jhootha Sach
Jhootha Sach News
Breaking news
Jhutha Sach news raipur in Chhattisgarh