भारतीय टीम ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड
14-Nov-2024 3:29:12 pm
1107
Spots : चार मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में खेला गया. ये मैच बेहद रोमांचक था. दोनों टीमें 200 से अधिक अंक हासिल करने में सफल रहीं, लेकिन अंत में जीत भारतीय टीम की हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने तिलक वर्मा के शानदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 219 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 208 रन ही बना सकी. इस तरह टीम इंडिया ने 4 मैचों की सीरीज में 2-1 की आसान बढ़त बना ली। इस रोमांचक मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया ने वो उपलब्धि हासिल की जो टी20 क्रिकेट के इतिहास में सिर्फ एक ही टीम हासिल कर पाई है.
दरअसल, सेंचुरियन जीतकर टीम इंडिया विदेशी धरती पर जीत का शतक मना रही है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया ने टी20I क्रिकेट में घर से बाहर 100 मैच जीतकर बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. भारतीय टीम यह उपलब्धि हासिल करने वाली दुनिया की दूसरी टीम है। इससे पहले सिर्फ पाकिस्तान को ही ऐसी सफलता मिली थी. विदेशी धरती पर खेले गए 203 T20I मैचों में से पाकिस्तान ने 116 मैच जीते हैं जबकि 78 मैचों में टीम को हार मिली है। इसके अलावा, भारतीय टीम के पास अब विदेशी धरती पर 152 मैचों में 100 जीत हैं।
अफगानिस्तान की टीम विदेशी धरती पर टी20I मैचों में जीत के मामले में तीसरे नंबर पर है. 2021 टी20 विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया 137 विदेशी मैचों में 71 जीत के साथ चौथे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया का चिरप्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड 129 विदेशी मैचों में 67 जीत के साथ पांचवें स्थान पर है। अब भारतीय टीम की नजर पाकिस्तान के रिकॉर्ड पर है.